UP Night Curfew: उत्‍तर प्रदेश में कल से लगेगा नाइट कर्फ्यू, यहां जानें सबकुछ

Untitled 1
यूपी में कल से लगेगा नाइट कर्फ्यू. pc- twitter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:19 AM
bookmark
लखनऊ. देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) और ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. इसके अनुसार यूपी में 25 दिसंबर की रात 11 बजे से सुबह 5 तक तक हर दिन कर्फ्यू (UP Night Curfew) लगाया जाएगा. सरकार ने इस संबंध में नई गाइडलाइंस जारी की हैं. साथ ही किसी भी शादी समारोह में 200 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी. सरकार की ओर से ऐसा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किया गया है. यूपी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. - इसके मुताबिक बाजारों में मास्क नहीं तो सामान नहीं के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करें. - बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दें.   - सड़कों/बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य किया जाए. - पुलिस बल (Up Night Curfew) लगातार गश्त करे. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए. - देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए. - बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए. निगरानी समितियों ने कोरोना प्रबंधन में सराहनीय कार्य किया है.
अगली खबर पढ़ें

अब नसों में जाकर बीमारी का पता लगाएगा रोबोट

IMG 20211005 WA0008
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Oct 2021 12:17 PM
bookmark

 देश दुनिया में अपने बेहतरीन रिसर्च वर्क के लिए पहचाने जाने वाले आईआईटी कानपुर ने अब एक ऐसे रोबोट को बनाने का बीड़ा उठाया है जो इंसान के शरीर के अंदर जाकर उन तमाम बीमारियों की सही और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएगा जो अभी एक जटिल प्रक्रिया मानी जाती है। नसों, धमनियों और कोशिकाओं पर दिल, गुर्दा, फेफड़ा, लिवर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में होने वाले रोग का सीधा असर पड़ता है। इन बीमारियों का असानी से पता लगाने के लिए अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), कानपुर नए प्रयोग पर काम कर रहा है। अगर यह प्रयोग सफल होता है तो इससे न केवल संबंधित बीमारियों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा बल्कि रोगग्रस्त अंग तक दवा भी पहुंचाई जा सकेगी।

दरअसल, कानपुर आइआइटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विशेषज्ञ माइक्रो रोबोट पर काम रहे हैं जो रक्तवाहिकाओं (धमनियों, नसों) तथा कोशिकाओं में जाकर न सिर्फ कारण पता लगाएगा बल्कि रोगग्रस्त अंग तक दवा भी पहुंचाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अधिकांश मरीजों में सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। जहां रोगग्रस्त अंग में स्थिति अधिक नाजुक होगी, वहीं सर्जरी का वैकल्पिक इस्तेमाल किया जाएगा। इस माइक्रो रोबोट के अगले साल तक विकसित कर लिए जाने की संभावना है। इस प्रोजेक्ट में आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञ जर्मनी के इंस्टीट्यूट फार इंटेलीजेंस सिस्टम के विशेषज्ञों के साथ काम कर सकते हैं। इसके बनने के बाद पशुओं और मनुष्यों पर परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण के काम में सरकारी और निजी अस्पताल की मदद ली जा सकती है। बताया जा रहा है कि माइक्रो रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग और मैथमेटिकल माडलिंग की तकनीक पर आधारित रहेगा। यह नस, धमनियों और कोशिकाओं के अंदर जाते ही आक्सीजन का स्तर, रक्त की गुणवत्ता, रोग प्रतिरोधक क्षमता, प्रोटीन और अन्य कारकों की जांच करके रिपोर्ट स्वचालित तरीके से कंप्यूटर स्क्रीन पर भेजेगा। यह अपने आप निर्णय ले सकता है। इसे शरीर से आसानी से बाहर निकाला जा सकेगा।

कम लागत पर होगा खास ध्यान : 

यह तकनीक आम आदमी की पहुंच में रहे, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। विज्ञानी इसके लिए अभी से कार्ययोजना बना रहे हैं कि कैसे इसे बनाने और संचालित करने में कम से कम लागत की दिशा में काम किया जाए।

200 माइक्रान का होगा रोबोट :

शोध से जुड़े वैज्ञानिकों ने बताया कि नस की चौड़ाई 300 माइक्रान होती है। इसे यूं समझें कि बाल की मोटाई तकरीबन 100 माइक्रान होती है और नस उससे तीन गुना मोटी होती है। रोबोट 200 माइक्रान तक का होगा। उन्होंने बताया कि अगले साल तक माइक्रो रोबोट तैयार करने की योजना है।

इंजेक्शन द्वारा शरीर में भेजा जाएगा रोबोट : 

विशेषज्ञों के मुताबिक रोबोट को नसों के जरिये विशेष प्रकार के इंजेक्शन के द्वारा शरीर के भीतर भेजा जाएगा। इसके लिए अन्य सरल तरीके भी देखे जाएंगे। रोबोट अंगों में कैंसर, संक्रमण या अन्य किसी भी बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण की स्थिति तथा वजह का पता लगाने के साथ ही रोगग्रस्त स्थान पर दवा पहुंचाकर रोगी हो ठीक करने में मदद पहुंचाएगा।

अगली खबर पढ़ें

बोल्ड तस्वीरों से यूजर्स ने मचाया सोशल मीड़िया पर धमाल

WhatsApp Image 2021 08 12 at 11.48.57 AM 300x203 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Aug 2021 05:32 PM
bookmark

मुंबई पोर्नोग्राफी मामले में अब मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस शिलशिले में राज कुंद्रा न्यायिक हिरासत में है। हालही में सांझा की गई शर्लिन चोपड़ा और राजकुंद्रा की बोल्ड तस्वीरों ने शोसल मीड़िया में धमाल मचा दिया है। तस्वीर में शर्लिन चोपड़ा बिकनी पहने राज के साथ एंजॉय कर रही है। उधर एक्ट्रेस शर्लिन से क्राइम ब्रांच पूछ-ताछ कर रही है। अपने बयानों में एक्ट्रेस ने कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि एडल्ट इंटस्ट्री में मुझे कोई खास इंट्रेस्ट नहीं था, बातों-बातों में राज के साथ काम करना शुरू कर दिया था। साथ ही उन्होंने बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट, एप और शिल्पा के साथ उनके रिश्ते का भी जिक्र किया। एक्ट्रेस ने असलियत का खुलासा करते हुए कहा कि 29 मार्च 2019 में आर्म्स्प्राइम द्वारा आयोजित ‘द शर्लिन चोपड़ा’ एप का पहला कॉन्टेंट शूट होने जा रहा था। वह उसका पहला शूट था, जिस वजह से एक्ट्रेस होश हबास खोकर जोश के माहौल में बदल गई। बाताय गया कि उसका नया अनुभव होने के कारण एप्स से अंजान थी। उसने मोटी रकम देखकर काम शुरू किया था। बता दें कि राज के साथ शर्लिन की तस्वीर को यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे है। एक यूजर्स ने लिखा है कि फोटो के साथ एडिटिंग की गई है। लेकिन फोटो में एडिटिंग का कॉनसेप्ट नजर नहीं आ रहा है। एक बड़ा मामला सामने आया है कि शर्लिन ने राज पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया था। मामला अप्रैल 2021 का है, आरोप है कि कुंद्रा ने दबाव में संबंध बनाने का प्रयास किया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। जानकारी के मुताबिक शर्लिन कुंद्रा के साथ मिलकर 15-20 प्रोजेक्टों में काम कर चुकी है। जांच के दौरान मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस को एक प्रोजेक्ट का करीब 30 लाख रुपए मिलता था। पोर्नोग्राफी मामला काफी उलझता जा रहा है, इसमें आए दिन नया खुलासा सामने आ जाता है। कुंद्रा से जुड़े लोगों की तलाश अभी जारी है, उनके बयानों के आधार पर आगे कार्रवाई हो सकती है। मामले की जांच बारिकी तरीके से की जा रही है। खूफियां एजेंसियों की सहायता से मामले की सच्चाई निकाली जा रही है।