Site icon चेतना मंच

Kanpur News: कानपुर में पैर पसार रहा कोरोना, दो हेल्थ वर्कर बहनों समेत तीन कोरोना संक्रमित

Kanpur News:

Kanpur News:

 

Kanpur News:  यूपी के कानपुर में कोरोना संक्रमण का फैलाव शुरू हो गया है। कानपुर में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पांच महीने के बाद कोरोना के एक साथ तीन संक्रमित मिले हैं। सीएमओ ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है…आज दो युवतियों और एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। युवतियां बहनें हैं और स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ वर्कर हैं। दोनों कोविड अभियान में लगी हुई हैं । लोगों की सैंपलिंग के दौरान जुकाम-बुखार और खांसी के लक्षण आए तो जांच कराई । उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया

33 वर्षीय संक्रमित गीतानगर और दूसरी 22 वर्षीय युवती काकादेव में रहती है। इसके अलावा यशोदानगर के 33 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। यशोदानगर में यह कोरोना का दूसरा मामला है। संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है। पांच महीने के बाद कोरोना के एक साथ तीन संक्रमित मिले हैं। कोविड पोर्टल पर रिपोर्ट अपडेट होने के बाद स्वास्थ्य की रैपिड रिस्पांस टीमों ने संक्रमितों के घर जाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की। संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग की गई।

Kanpur News:  1106 लोगों की सैंपलिंग, 3 पॉजिटिव

जिला सर्वेलांस अधिकारी डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों की हालत स्थिर है। इसके अलावा कोविड पोर्टल में नगर के नौ संक्रमित दिखाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो संक्रमितों की रिपोर्ट रिपीट हो गई है। इसके पहले चार महिलाओं को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। दो संक्रमित महिलाएं नोएडा और दिल्ली में इलाज करा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एयरपोर्ट, बस अड्डे और स्वास्थ्य केंद्रों पर 1106 लोगों की सैंपलिंग की है। कुल सैंपलों में तीन पॉजिटिव हैं।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें

सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। अगर लक्षण उभरते हैं तो जांच करा लें जिससे समय से इलाज मिल जाए।

UP News: प्राइवेट पार्ट के रास्ते पेट में घुसा सांप! मेडिकल कॉलेज में भर्ती

Exit mobile version