Friday, 3 January 2025

Kanpur News : कानपुर में इलेक्ट्रॉनिक बाजार में लगी आग, लाखों का माल खाक

Kanpur News :  यूपी के कानपुर में कपड़ा बाजार के बाद अब माल रोड स्थित होलसेल इलेक्ट्रॉनिक बाजार शिव प्लाजा…

Kanpur News : कानपुर में इलेक्ट्रॉनिक बाजार में लगी आग, लाखों का माल खाक

Kanpur News :  यूपी के कानपुर में कपड़ा बाजार के बाद अब माल रोड स्थित होलसेल इलेक्ट्रॉनिक बाजार शिव प्लाजा में भीषण आग लग गई। सोमवार देर रात करीब एक बजे आग की चपेट में आने से बेसमेंट की करीब दो दर्जन से ज्यादा दुकानें जल गईं। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया। नहीं तो कपड़ा बाजार की तरह यहां भी पूरे मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक बाजार में आग फैल जाती और करोड़ों का नुकसान हो जाता।

Kanpur News :

 

मशक्कत से पाया आग पर काबू

चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) दीपक शर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 1 बजे नरोना चौराहा स्थित शिव प्लाजा के बेसमेंट में आग लग गई। देखते ही देखते बेसमेंट की करीब दो दर्जन से ज्यादा दुकानें धधक उठी। आग की सूचना मिलते ही लाटूश रोड, कर्नलगंज, फजलगंज और किदवई नगर से 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को आगे बढ़ने नहीं दिया। करीब दो से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत से बेसमेंट की दुकानों में लगी आग पर काबू पा लिया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

सीएफओ ने बताया कि यहां मार्केट के बेसमेंट में होलसेल इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, मोबाइल और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानें हैं। शॉर्ट सर्किट से बेसमेंट की एक दुकान में लगी आग ने पूरे बेसमेंट की दुकानों को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि समय से सूचना मिलने और तेजी से आग पर काबू पाने के चलते आग ने पूरी मार्केट को अपनी चपेट में नहीं लिया। सुबह तक आग को पूरी तरह से ठंडा करने का काम चलता रहा।

मानकों के विपरीत बनी है मार्केट

सीएफओ ने बताया कि प्राथमिक जांच में शिव प्लाजा भी अग्निशमन के मानकों के विपरीत पाया गया है। इसके चलते बेसमेंट में आग लगते ही पूरा धुआं भर गया। फायरमैन नीचे मार्केट में धुआं के चलते नहीं उतर सके। लेकिन फायर ब्रिगेड की इतनी गाड़ियां पहुंच गई कि चौतरफा पानी की बौछार करके कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया।

नहीं तो होता करोड़ों का नुकसान

बता दें कि माल रोड में इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल की बहुत बड़ी मार्केट है। 4 से 5 अपार्टमेंट्स में सिर्फ इसी का काम होता है। यदि आग पर समय से काबू नहीं पाया जाता तो कपड़ा मार्केट की तरह यहां भी एक के बाद एक सभी टॉवर में आग फैलती चली जाती और करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता था। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Kanpur News: Fire broke out in the electronic market in Kanpur, goods worth lakhs destroyed

Related Post