Site icon चेतना मंच

Kanpur News : अमृतसर में हत्या कर फरार तीन शूटरों को कानपुर पुलिस ने पकड़ा

Kanpur News: Kanpur police arrested three shooters who were absconding after killing in Amritsar

Kanpur News : 29 जून को व्यापारिक रंजिश के कारण पंजाब के अमृतसर स्थित मोहकमपुर में डीजे संचालक की हत्या करके फरार चल रहे तीन शूटरों को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की रेलबाजार पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। वे कानपुर में फरारी काट रहे थे। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया है। शूटर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सीधे कानपुर पहुंचे थे और यहां के अलग-अलग होटलों में छिपे थे। जानकारी मिलने के बाद रेलबाजार पुलिस ने उनको दबोच लिया।

Kanpur News :

 

हत्याकांड के बाद कार से आए कानपुर
रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि बीती 29 जून को व्यापारिक रंजिश के कारण पंजाब के अमृतसर स्थित मोहकमपुरा में डीजे संचालक साहिल (23) की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। कमल कुमार ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पांच गोलियां मारकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। इसके बाद से हत्यारोपी फरार हो गए और पंजाब पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी थीं।

तीन शूटर गिरफ्तार, चौथा फरार
कानपुर की रेलबाजार पुलिस को भनक लगी कि कुछ लोग पंजाब से आए हैं और होटल बदल-बदल कर रह रहे हैं। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि ये वही हत्यारोपी हैं और कानपुर के एक होटल में छिपे हैं। रेलबाजार पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना देने के साथ ही तीन हत्यारोपियों को सीओडी पुल के पास से अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में तीनों हत्यारोपियों की पहचान कमल कुमार, सागर और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने इत्याकांड में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया। जबकि चौथा हत्यारोपी अभी फरार है। अब पंजाब पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लेकर जाएगी।

Bulandshahr News : कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या पुलिस ने दांतों के निशान से पहचाना

मृतक के पिता ने की फांसी की मांग
मोहकमपुर में डीजे संचालक मृतक साहिल के पिता सुनील कुमार ने पुलिस से मांग करते हुए कहा था कि गोली मारने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की थी। साहिल उसका इकलौता बेटा था। तीन आरोपी अरेस्ट होने के बाद उन्होंने चौथे आरोपी को भी अरेस्ट करने के लिए मांग की है। सुनील कुमार का कहना है कि जब तक आरोपी फरार है, उन्हें जान का खतरा बना हुआ है।

#trendingnews #kanpurnews #amritsarmurder #trending

Exit mobile version