Site icon चेतना मंच

Kanpur News : स्पा-सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा

Kanpur News: Sex racket exposed in the guise of spa-centre

Kanpur News: Sex racket exposed in the guise of spa-centre

Kanpur News : यूपी के कानपुर स्थित नजीराबाद थाना क्षेत्र के एक कॉम्प्लेक्स में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। पूर्व में थानेदार और एसीपी ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की थी। मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर तक पहुंची, तो उनके आदेश पर एडीसीपी ने छापेमारी करके सेक्स रैकेट का खुलासा कर दिया। स्पा संचालिका समेत 13 कॉलगर्ल व 7 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यहां से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। सीपी बीपी जोगदंड को काफी समय से नजीराबाद थाना क्षेत्र में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी।

Kanpur News :

 

एक बिल्डिंग में 3 सेंटर
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि नजीराबाद थाना क्षेत्र जीटी रोड स्थित सरदार आया सिंह बिल्डिंग में तीन स्पा सेंटर चल रहे थे। सूचना मिली थी कि तीनों में मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया था कि थाना प्रभारी और एसीपी ने शिकायत के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा। अफसरों के इनपुट पर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा तो सेक्स रैकैट का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान 7 युवक और 13 लड़कियां मौके से पकड़ी गईं। एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि बिल्डिंग मालिक करमजीत सिंह की संलिप्तता से तीनों स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा था। शायना, लकी और सोनिया मल्होत्रा नाम की महिलाएं स्पा सेंटर का संचालन कर रही थी। इसके साथ ही पकड़े गए सातों युवकों के भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

मौके से अश्लील सामग्री बरामद
एडीसीपी साउथ ने बताया कि जांच के दौरान स्पा सेंटर से ढेर सारी अश्लील सामग्री भी बरामद हुई है। इससे साफ हो गया कि यहां पर मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। पूछताछ में सेक्स वर्करों ने भी इस बात की पुष्टि की है। पकड़े गए लोगों ने कुबूल किया है कि स्पा सेंटर में मसाज के साथ महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा था।

1500 से 2000 रुपये चार्ज
युवकों से एक बार में 1500 से 2000 रुपये चार्ज लिए जाते हैं। एक दिन में 10 से 20 युवक हर स्पा सेंटर में पहुंचते थे। स्पा सेंटर के संचालकों ने कॉम्प्लेक्स में पूरा अपार्टमेंट किराये पर ले रखा है। सूत्रों के अनुसार स्पा सेंटर का संचालन करने के लिए मकान मालिक को 40 से 70 हजार रुपये प्रति माह तक का किराया चुकाया जा रहा था। इसके पहले 15 अक्तूबर 2022 को पुलिस ने रावतपुर थाना क्षेत्र में देह व्यापार का पर्दाफाश किया था। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई की गई है।

Noida news: महिला को बर्बाद करने वाले बॉयफ़्रेंड का हुआ ईलाज, अदालत ने दी उम्रक़ैद की सजा

थानेदार-एसीपी की भूमिका संदिग्ध
आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह से रात तक युवकों का आना-जाना लगा रहता था। इस संबंध में स्थानीय पुलिस से कई बार शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कभी कार्रवाई नहीं की। वहीं, स्पा सेंटर संचालक पुलिस से सेटिंग होने का दावा करके हमेशा विवाद पर उतारू रहते थे। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि एसीपी और थाना प्रभारी ने शिकायत मिलने के बाद भी मामले की कार्रवाई क्यों नहीं की थी। उच्च अफसरों को मामले से क्यों अवगत नहीं कराया था। इस बात की भी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी या एसीपी ने कार्रवाई नहीं करने के साथ ही उच्च अफसरों को भी इस बात से अवगत क्यों नहीं कराया था।

सैय्यद अबू साद

Exit mobile version