Thursday, 18 April 2024

UP Elections: कानपुर की मेयर ने BJP को वोट डालते समय डाली EVM की फोटो, FIR दर्ज

UP Elections 2022: कानपुर. कानपुर (Kanpur) की मेयर प्रमिला पांडेय (Pramila Pandey) पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का गंभीर…

UP Elections: कानपुर की मेयर ने BJP को वोट डालते समय डाली EVM की फोटो, FIR दर्ज

UP Elections 2022: कानपुर. कानपुर (Kanpur) की मेयर प्रमिला पांडेय (Pramila Pandey) पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का गंभीर आरोप लगा है। मेयर ने BJP को वोट डालने की तस्‍वीर शेयर की थी। मामला सामने आने के बाद DM नेहा शर्मा के आदेश पर प्रमिला पांडेय के खिलाफ तत्‍काल FIR दर्ज कर ली गई है।

क्या है पूरा मामला ?
उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) चल रहे हैं, पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया है और आज तीसरे चरण का चुनाव होना हैं। इसी बीच कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां महानगर की मेयर प्रमिला पांडेय पर चुनाव नियमों का उल्‍लंघन करने का गंभीर आरोप लगा है।

 

दरअसल मेयर ने कानपुर के हडसन स्‍कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डाला था। जिसके बाद उन पर आरोप है कि इस दौरान उन्‍होंने नियमों को ताक पर रखते हुए न केवल तस्‍वीरें खिंचवाईं, बल्कि उसे शेयर भी किया। उन्‍होंने BJP को वोट डालने की तस्‍वीर भी शेयर की है। यह मतदान की गोपनीयता को भंग करना है। जिस मामले पर कलेक्‍टर नेहा शर्मा ने कहा कि कानपुर की प्रमिला पांडेय द्वारा हडसन स्‍कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के कारण उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। वही ये भी बताया जा रहा है कि डीएम के आदेश पर प्रमिला पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

UP Elections 2022: राजनाथ सिंह की रैली में गुस्साए युवाओं ने नौकरी की मांग को लेकर लगाए नारे

इससे पहले भी हुआ था ऐसा?
वहीं पहले चरण के चुनाव के दौरान भी आगरा के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में दो वोटर्स ने बूथ के अंदर वोट डालने के वीडियो बनाए था। इसके बाद उन्होने वो वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया था। तब वह तस्वीर कुछ ही देर में ज्यादा वायरल हो गई थी। जिसके बाद मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी पीएन सिंह ने मुकदमा दर्ज कर, कार्रवाई के आदेश दिए थे।

Related Post