Site icon चेतना मंच

UP Kanpur News: अतिक्रमण हटाने पर भड़के लोग, प्रशासन की टीम पर किया पथराव

UP Kanpur News:

UP Kanpur News:

UP Kanpur News: कानपुर के लालबंगला इलाके में आज अतिक्रमण गिराने पहुंचे KDA के बुलडोजर पर स्थानीय लोगों ने जमकर पथराव किया. इस दौरान पुलिस के साथ स्थानीय लोग भिड गए. स्थानीय लोगों ने आरोप  किया कि प्रशासन की टीम मनमाने ढंग से उनकी दुकानों पर बुलडोज़र चला कर गिरा रही है.

सूत्रों से जानकारी के मुताबिक लालबंगला (कानपुर) इलाके में प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची. बुलडोजर से जब दुकानें गिराई जा रहीं थी तब उसी दौरान स्थानीय कुछ लोगों ने प्रशासन पर गलत तरीके से दुकानें गिराए जाने का आरोप लगाए. (UP Kanpur News:)

लालबंगला क्षेत्र में अतिक्रमण गिराने के दौरान हुए बवाल में नाराज हुए स्थानीय लोगों ने एक युवक के साथ जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों को लगा कि वो युवक अतिक्रमण कार्रवाई का समर्थन कर रहा है, जबकि युवक ने कहा कि वो अपने पैसे लेने आया था.

Image Source:- Aaj Tak

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता फतेह बहादुर सिंह गिल दुकानों को गिराए जाने के विरोध में खड़े हो गए. उनका आरोप है कि KDA ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के भाई के कहने पर गलत नंबर की दुकानें गिरा दीं.

>> यह जरूर पढ़े:- तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, मोहाली अदालत ने दिए आदेश

समाजवादी पार्टी के नेता फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि KDA ने नोटिस तो 91 और 92 के दिए, लेकिन जिनकी दुकानें गिराई गईं, उनका नंबर 250 है. उसके आस-पास भी इसी के आगे पीछे के नंबर हैं. इसलिए KDA इनको मुआवजा दे, नहीं तो हम धरने पर बैठ जायेंगे.

जिनकी दुकानें गिरीं, वे लोग भी यही आरोप लगा रहे हैं. इस मामले पर KDA का कोई अधिकारी जवाब नहीं दे रहा है. अब सवाल ये है कि अगर गिराई गई दुकानें अवैध थीं, तो उसके आस-पास की दुकानों पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया गया? इस मामले में KDA का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. अतिक्रमण गिराने पहुंचे KDA के अधिकारी अजित सिंह ने फोन तक नहीं उठाया. (UP Kanpur News:)

Exit mobile version