Chennai Zoo : चेन्नई जू से कानपुर लाए जा रहे 2 पायथन ने हीट स्ट्रोक से तोड़ा दम

WhatsApp Image 2023 04 08 at 12.20.07 PM e1680937198307
Chennai Zoo: 2 Pythons being brought from Chennai Zoo to Kanpur died of heat stroke
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:02 AM
bookmark
Chennai Zoo :  कानपूर/गोरखपुर। चेन्नई जू के दो रेटिकुलेटेड पाइथन की कानपुर में मौत हो गई। दोनों पाइथन को चेन्नई के जुलॉजिकल पार्क से लाया जा रहा था। दोनों को लेने के लिए कानपुर की टीम गई हुई थी। कानपुर से इन्हें गोरखपुर चिड़ियाघर लाया जाना था कि इससे पहले उनकी मौत हो गई। वहीं, साथ लाए गए दोनों बोनट बंदर गोरखपुर चिड़ियाघर के अस्पताल भेज दिया गया है। इन्हें क्वारंटीन की अवधि पूरी करने के बाद बाड़े में भेजा जाएगा।

Chennai Zoo :

  हीट स्ट्रोक से हुई मौत प्राणी उद्यान के चिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया, लगभग 2400 किमी की दूरी तय कर इन्हें लाया जा रहा था। चेन्नई से दो बोनट बंदर और दो पाइथन को लेकर टीम चली थी। कानपुर पहुंचते ही गर्मी के कारण दोनों पाइथन को हीट स्ट्रोक हो गया। जहां, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इन्हें गोरखपुर भेजा जाना था। अब AC में आएंगे पाइथन चिकित्सकों ने उपचार कर उन्हें बचाने की कोशिश की। दोनों रेटिकुलेटेड पाइथन का वजन 20-20 किलो था और उनकी लंबाई लगभग 12 फीट थी। उन्होंने बताया, जल्द ही एक बार फिर दो पाइथन को कानपुर से गोरखपुर भेजने की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। इस बार एयर कंडिशनिंग वाहन का इंतजाम किया जाएगा। लखनऊ से गोरखपुर आएगा जेब्रा वहीं, शहीद अशफॉक उल्लाह खां प्राणी उद्यान पिछले डेढ़ वर्ष से जेब्रा के आने का इंतजार कर रहा है। लखनऊ चिड़ियाघर से जेब्रा लाना चुनौती बन गई है। टीम जेब्रा लाने के लिए वहां पहुंची तो उन्हें पिजड़े में प्रवेश कराने में असफल रही। लेकिन अब इसके लिए इजराइल से वन्य जीवों की टीम बुलवाई जाएगी। हालांकि, इसके पहले कानपुर और गोरखपुर चिड़ियाघर के निदेशक, दोनों पशु चिकित्साधिकारी, आईवीआरआई बरेली से एक सदस्य और वाइल्ड लाइफ कॉलेज, मथुरा से एक एक्सपर्ट की छह सदस्यीय टीम लखनऊ से जेब्रा को लाने के लिए रणनीति बनाएगी। 13 अप्रैल को रिपोर्ट के आधार पर आगे की योजना बनेगी। यदि वह नहीं ला पाते तो इजराइल से टीम बुलवाई जाएगी। बाड़े में कूलर और सर्पेंटेरियम में लगी AC गोरखपुर चिड़ियाघर में वन्य जीवों के बाड़ों में कूलर लगाया जा रहा है। इसके अलावा गर्मी से राहत दिलाने के पुआल भी बिछाया जाएगा। बाड़े के अंदर नमी रहे, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। शेर, तेंदुए, गेंडा, भालू, बाघ आदि के लिए कूलर लगाए गए हैं। जबकि, सांप और अजगर वाले कुछ सर्पेंटेरियम में एसी लगी है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि बाड़ों में कूलर लगाए जा रहे हैं। गर्मी को देखते हुए पहले से ही तैयारी की जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : कानपुर के अस्पताल से नवजात चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई महिला चोर

Kanpur News : कानपुर के अस्पताल से नवजात चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई महिला चोर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:55 PM
bookmark
Kanpur News : कानपुर। यूपी के कानपुर में कल्याणपुर सीएचसी से एक महिला नवजात बच्ची को चुराकर फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए, तो उसमें महिला बच्ची को गोद में लेकर अस्पताल से बाहर जाते नजर आई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर बच्ची की बरामदगी के लिए टीम को लगाया है।

Kanpur News :

मां से नजदीकी बढ़ाकर बच्चा चोरी किया भौंती के सीतेपुर गांव निवासी महेश कुमार की पत्नी सुषमा देवी की कल्याणपुर, सीएचसी में डिलीवरी हुई थी। उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया। महेश ने बताया कि अस्पताल में सुषमा की देखरेख के लिए उनकी मां कृष्णा मौजूद थीं। सुबह करीब 10 बजे कृष्ण पानी ले गई थीं। इस बीच वार्ड में घूम रही एक महिला ने सुषमा से नजदीकी बढ़ाई। महिला ने सुषमा को बताया कि उसका भी मरीज अस्पताल में भर्ती है। बच्ची को खिलाने के बहाने गोद में ले लिया। वह कुछ समझा पाती कि अस्पताल के मेन गेट से बच्ची को लेकर बाहर निकल गई। सीसीटीवी में कैद हुई घटना काफी देर तक जब वह बच्ची को लेकर नहीं लौटी, तो परिजनों को शक हुआ। उन्होंने इसकी जानकारी सीएचसी प्रभारी को दी। सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तो महिला बच्ची को लेकर बाहर जाते नजर आई। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि महिला ने बच्ची को खुद ही अनजान महिला को अपनी बच्ची गोद में खिलाने के दे दी थी। ऐसे में उन्होंने बच्चा चोरी होने की बात से इंकार किया। Kanpur News : Newborn theft from Kanpur hospital, female thief captured in CCTV एसीपी बोले- जल्द किया जाएगा बरामद परिजनों ने कल्याणपुर थाने में बच्ची चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर बच्ची की तलाश में थाने की टीम को रवाना किया गया है। जल्द बरामद करने का दावा किया है। हंगामे के बाद हरकत में आई पुलिस बेटी चोरी होने के बाद सुषमा रोते-रोते कई बार बेहोश हुई। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस हीलाहवाली करती रही। इस पर परिजनों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। परिजनों के अनुसार बच्ची चोरी होने की सूचना पुलिस को देने के बाद भी उसे खोजने में तेजी नहीं दिखाई गई।

Chhattisgarh : सुकमा में दो नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में बारुद जब्त

अगली खबर पढ़ें

Kanpur Crime News : 24 घंटे में शोहदों से परेशान 3 बेटियों ने दे दी जान

Kanpur Crime News : 24 घंटे में शोहदों से परेशान 3 बेटियों ने दे दी जान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Apr 2023 12:10 PM
bookmark
Kanpur Crime News : कानपुर। यूपी के कानपुर में छेड़छाड़ से परेशान होकर 24 घंटे में 3 बेटियों ने सुसाइड कर लिया। पहला मामला कर्नलगंज का है, जबकि दूसरा सचेंडी और तीसरा साढ़ का है। खास बात यह है कि तीनों मामलों में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी। मगर पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। सुसाइड कांड के बाद पुलिस हरकत में आई। अब एफआइआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है। केस 1- सचेंडी में शोहदे ने धमकाया, लड़की ने दी जान सचेंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 20 साल के युवती की परिजनों ने औरैया में शादी तय कर दी थी। 31 मार्च को उसकी इंगेजमेंट भी हो गई थी, लेकिन उसे तंग करने वाले हल्कूपुरवा सचेंडी निवासी शमशाद को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि 4 अप्रैल से वह लगातार युवती को परेशान कर रहा था। परसों दोपहर को वह अपने दोस्तों के साथ घर में घुस गया और धमकी दी कि अगर दूसरी जगह शादी की तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। परिवार और लड़के वालों को भी नहीं छोड़ेंगे। इस बात से युवती इतना सहम गई कि धमकी देने के कुछ देर बाद ही फांसी लगाकर जान दे दी।

Noida News : जंतर-मंतर पर डेरा डालेंगे प्रजापति समाज के लोग, यह होगी मांग

भाई ने बताया कि हल्कूपुरवा में उनकी एक बहन ब्याही थी। वहीं से शमशाद और उनकी बहन का परिचय हुआ था। इसके बाद से शमशाद जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था। इसके चलते युवती की शादी औरैया में तय कर दी और 31 मार्च को इंगेजमेंट की थी। 28 जून को बारात आनी थी। शमशाद ने धमकी दे रहा था। हमने धमकी के बाद सचेंडी थाने में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह को पूरी बात बता दी थी। उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। कहा कि आप शादी करो कोई दिक्कत नहीं होगी हम देख लेंगे। मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। इससे शमशाद के हौसले और बुलंद हो गए और अपने दबंग दोस्तों के साथ घर में घुसकर धमकी दी। परिजन सचेंडी थाना और चौकी के चक्कर काटते रहे इसी बीच युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद सचेंडी पुलिस ने आनन फानन में एफआइआर दर्ज करके 7 अप्रैल शाम को आरोपी को अरेस्ट कर लिया। केस 2- Kanpur Crime News : साढ़ में अश्लील मैसेज से तंग छात्रा ने फांसी लगाई साढ़ थाना क्षेत्र के कुम्हडीया बेहटा गांव में बीएससी की छात्रा ने भी छेड़खानी से तंग होकर फांसी लगाकर जान दे दी। उनके पिता ने बताया कि कुम्हडिया गांव निवासी लक्ष्मीकांत तिवारी का बेटा राहुल उनकी बेटी को होली के समय से फोन करके परेशान करता था। उसकी फेसबुक प्रोफाइल से फोटो चोरी करके उसे एडिट करके तंग करता था। फेसबुक से ही मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया था। बेटी को रोजाना अश्लील मैसेज भेजता और घर से निकलने पर पीछा करने के साथ ही अश्लील कमेंट करता था। पिता ने बताया कि मेरी बेटी ने तंग होकर मुझे पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद मैंने राहुल के पिता लक्ष्मीकांत और राहुल को ऐसा नहीं करने के लिए शिकायत की, लेकिन राहुल की हरकतें शिकायत के बाद और बढ़ गई। बेटी ने परेशान होकर मोबाइल से सिम ही हटा दिया। चार दिन पहले मेरी बेटी छोटे बेटे के साथ पास की परचून की दुकान पर गई थी। राहुल भी पीछा करते हुए भड़क गया और सिम बंद करने पर गाली-गलौज करते हुए उठा ले जाने की धमकी दी। इसके बाद से बेटी इतना खुद को इतना अपमानित महसूस कर रही थी कि बार-बार रो रही थी। खाना-पीना भी छोड़ दिया था। बस रोए जा रही थी। सुबह उठे तो बेटी का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला।परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस पहले शिकायत पर कड़ा एक्शन लेती तो शायद बेटी की जान बच जाती। साढ़ थानाध्यक्ष सच्चिदानंद ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। केस 3- कर्नलगंज में वीडियो कॉल का दबाव बनाने पर दी जान Kanpur Crime News : कर्नलगंज थाना क्षेत्र के संत लाल की बगिया निवासी कविता (24) ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। परिजनों का आरोप है कि इलाके का एक लड़का राज उसके पीछे पड़ा था और तंग कर रहा था। इसके चलते उनकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। तीन बहनों में कविता सबसे छोटी थी। कविता के पड़ोस में रहने वाली सहेली ने बताया कि सुसाइड वाले दिन राज का फोन उनके पास आया। क्योंकि ये सभी लोग साथ पढ़ते थे, इसके चलते राज से उसका भी परिचय था। राज ने कहा कि कविता सुसाइड करने जा रही है उसे बचा लो। वह भागकर पहुंची तो देखा कि दरवाजा भीतर से बंद था। किसी तरह दीवार फांदकर भीतर पहुंची तो देखा कि कविता फांसी लगा चुकी थी और शरीर पूरी तरह ठंडा पड़ चुका था। मौत से पहले आरोपी लगातार वीडियो कॉल करके परेशान कर रहा था। इससे आजिज होकर कविता ने यह कदम उठाया है। परिवार के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में आरोपी राज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल कब्जे में लिया है और जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी वीडियो कॉल करके दबाव बना रहा था। इसके बाद छात्रा ने परेशान होकर सुसाइड कर लिया। ज्वाइंट कमिश्नर बोलें-शोहदों के खिलाफ सख्त एक्शन तय ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि सचेंडी और साढ़ थाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके एक आरोपी शमशाद को अरेस्ट भी कर लिया है। जबकि कर्नलगंज थाने में छात्रा के सुसाइड केस की जांच एसीपी कर्नलगंज कर रहे हैं। जांच के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। छेड़खानी और इन तीनों सुसाइड केस के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

UP Accident : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर खराब ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, चालक की मौत, 20 से अधिक श्रद्धालु घायल