Kanpur news: टायर फटने से पलटी प्राइवेट बस,एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल

Accident 2
Kanpur news:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Apr 2023 06:29 PM
bookmark
  Kanpur news:  राजस्थान से कानपुर की तरफ आ रही शताब्दी बस कानपुर देहात में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल राहगीरों और पुलिस की मदद से उपचार के लिए नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भिजवाया गया। कुछ लोगों की इतनी गंभीर थी कि उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। Kanpur news:  नेशनल हाईवे पर फटा टायर सोमवार सुबह सिकंदरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर उस समय एक हादसा घटित हो गया। जब राजस्थान से कानपुर की तरफ जा रही शताब्दी बस का टायर फट गया। बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गई। बस में बैठी हुई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके से निकल रहे राहगीरों और खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने तत्काल मौके पहुंचकर बस में फंसी हुई सवारियों को बाहर निकाला। Kanpur news ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस डायल को दी सूचना हादसे के बाद पास के गांव के निवासी एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी फौरन थाना सिकंदरा पुलिस व 108 एंबुलेंस डायल को दी। मौके पर पहुंची 108 डायल एंबुलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भिजवाया गया। लगभग एक दर्जन सवारियां घायल बताई गई हैं। कुछ सवारियां इतनी घायल हैं कि उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। तीन सवारियां गंभीर रूप से घायल एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शताब्दी बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें 3 सवारियां गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। अन्य सवारियों को सामान्य चोटे आई हैं। बस पलटने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Kanpur Breaking : कानपुर में 40 दुकान मार्केट में लगी भीषण आग

अगली खबर पढ़ें

Kanpur News: कानपुर में बढ़ रहा कोरोना, 19 एक्टिव केस, आईआईटी प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने चेताया

Covid
Kanpur News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:07 AM
bookmark
Kanpur News: यूपी के कानपुर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शहर में कोरोना के एक्टिव केस 19 हो गए हैं। रविवार को एक और संक्रमित मिला है। बर्रा के रहने वाले 28 वर्षीय संक्रमित को निजी पैथोलॉजी में आरटीपीसीआर जांच से संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शनिवार को पतारा, घाटमपुर और आजादनगर नवाबगंज में मिले तीन संक्रमितों को रविवार को पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है।

775 कोरोना संदिग्धों की सैंपलिंग

इस तरह मार्च और अप्रैल में मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने नए संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की और संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की है। सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव है। सीएमओ की टीमों ने 775 कोरोना संदिग्धों की सैंपलिंग की है। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

Kanpur News: आएंगे 20-25 हजार तक केस

उधर कोरोना को लेकर सरकार मॉकड्रिल की तैयारी कर रही है लेकिन आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल के बयान ने हलचल बढ़ा दी है। गणितीय मॉडल सूत्र के जरिए कोरोना काल में महामारी के पैटर्न का सटीक आकलन करने वाले प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने अगले एक-दो महीने में केस बढ़ने पर केसों की संभावित संख्या के सवाल पर कहा कि फिलहाल केस काफी कम हैं। इनके डेटा के आधार पर मॉडल से कोई नतीजा नहीं निकलेगा, क्योंकि मॉडल से रिजल्ट तभी मिलते हैं, जब केस एक निश्चित स्तर तक बढ़ जाएं। पिछले साल जब कोविड के केसों में बढ़त हुई तो 20-25 हजार तक केस रेकॉर्ड हुए थे। मेरा अनुमान है कि इस बार भी कुछ वैसा ही होगा। [caption id="attachment_81217" align="aligncenter" width="650"]Kanpur News: Kanpur News:[/caption]

कोरोना की छोटी लहर आ रही

उन्होंने कहा कि एक बात का फर्क हर किसी को समझना होगा। कोविड में पहले लहरें आती हैं, जिसमें केसों की संख्या, अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या काफी ज्यादा होती है, लेकिन अब रिपल आ रही हैं, रिपल यानी छोटी लहर। ये किस खास इलाके में खास समय पर आकर खत्म हो जाती हैं। कोविड केसों में फिलहाल हो रहे इजाफे को कंट्रोल करने के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरत से प्रोफेसर अग्रवाल ने इंकार कर दिया।

Kanpur News: एक दो माह सतर्क रहने की जरूरत

हालांकि उन्होंने ने राहत भरी खबर भी सुनाई। प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। संभव है कि अगले एक दो महीने कोरोना संक्रमण के केस बढ़ें, लेकिन इसके बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा। पिछले साल हुई बढ़ोतरी को देखें तो साफ है कि लक्षण सामान्य सर्दी-खांसी जैसे होंगे। हमें कोविड के केसों में बढ़ोतरी के कारणों को समझना होगा। प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता या नैचरल इम्यूनिटी समय के हिसाब से घटती-बढ़ती रहती है। कभी इम्यूनिटी का स्तर कुछ नीचे जाता है तो संक्रमण के केस बढ़ने लगते हैं। संक्रमण कुछ फैलने पर प्रतिरोधक क्षमता वापस पुराने स्तर पर आ जाती है। भारत में कोविड के प्रति पर्याप्त प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो चुकी है।

Kanpur Breaking : कानपुर में 40 दुकान मार्केट में लगी भीषण आग

अगली खबर पढ़ें

Kanpur News: शताब्दी ट्रेन मे खराब खाना खाने से बिगड़ी तबीयत, यात्रियों का हंगामा

Khana
Kanpur News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Apr 2023 03:45 PM
bookmark
  Kanpur News:  नई दिल्ली कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस मे खराब नाश्ते को लेकर इटावा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया। रविवार को दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में समोसा व सेंडविच खाने से एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई, जबकि अन्य यात्रियों ने ट्रेन में खराब नाश्ता देने का आरोप लगाया और ट्वीट कर आईआरसीटीसी के अधिकारियों को इसकी जानकारी भी दी।समोसे और सैंडविच से दुर्गंध आने की ऑनलाइन शिकायत भी की।दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में खराब नाश्ता दिए जाने को लेकर कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया।

समोसा व सेंडविच खाने से यात्री की बिगड़ी तबीयत 

कोच में बैठे दंपत्ति रोशन सोनी और अंजली सोनी ने बताया क‌ि इतना पैसा खर्च करके भी हम लोगों को इस तरह का नाश्ता दिया जा रहा है। इससे अच्छा है क‌ि खाने-पीने की व्यवस्‍था ही खत्म कर दी जाए। सैंडविच में ऐसी गन्ध आ रही थी, जैसे काफी दिन का रखा हुआ दिया गया हो। ट्वीट कर आईआरसीटीसी के अधिकारियों से की शिकायत  नई दिल्ली से कानपुर जा रही गाड़ी संख्या 12034 शताब्दी के कोच नंबर सी-9 में रविवार सुबह यात्रियों को नाश्ते में सैंडविच व समोसा आदि दिया गया। इटावा से आ रहे यात्री हाफिज मोहम्मद चिश्ती की समोसा व सेंडविच खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। उन्हे उल्टियां होने लगी। अन्य यात्रियों ने भी सैंडविच वा समोसे मे दुर्गंध की शिकायत की। उन्होंने पैंट्रीकार के मैनेजर के आलावा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई ।कुछ यात्रियों ने नाश्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और ट्वीट कर आईआरसीटीसी अधिकारियों से भी शिकायत की। हाफिज मौहम्मद चिश्ती के अनुसार नाश्ता करने के बाद उनको उल्टियां आने लगी। आई आरसीटीसी लखनऊ के चीफ सुपरवाइजर अभिषेक कुमार का कहना है की खराब नाश्ते की शिकायत मिली है । जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Kanpur Breaking : कानपुर में 40 दुकान मार्केट में लगी भीषण आग