SDM Jyoti Maurya : उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्या और उसके पति के बीच चल रहा विवाद इन दिन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश की एक और सरकारी अफसर का मामला सामने आया है। इस सरकारी अफसर का नाम सविता मौर्या है जो कानपुर देहात के सरकारी अस्पताल में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी CHO के पद पर तैनात है।
SDM Jyoti Maurya
CHO सविता मौर्या के पति अर्जुन का आरोप है कि उसने मजदूरी करके अपनी पत्नी को बीएससी नर्सिंग कोर्स कराया और जब नौकरी लग गई तो वह अलग रहने लगी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
यूपी के कानपुर देहात के मैथा निवासी अर्जुन कुशवाहा और सविता मौर्या की शादी साल 2017 में हुई थी। पति का आरोप है कि मजदूरी करके उसने पत्नी को बीएससी नर्सिंग कोर्स कराया। 2022 में पत्नी सविता की नौकरी सीएचसी रसूलाबाद में लग गई। तभी से वह अलग रहने लगी।
सीएचओ पद पर तैनात है सविता मौर्या
सविता मौर्या इस वक्त संविदा पर रसूलाबाद सीएचसी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात है। पति का कहना है कि नौकरी लगते ही वह अलग रहने लगी। उसने समझौता करने के लिए पुलिस को अर्जी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सविता मौर्या का पति पर क्या आरोप
सविता मौर्या का आरोप है कि पति अर्जुन उसके साथ मारपीट करता है और उसने ही फरवरी में तलाक का वाद दायर किया। सविता ने कहना है कि पति ने पढ़ाई में कुछ मदद की लेकिन बाकी पैसा मां ने दिया था। सविता का कहना है कि उसकी मां ने पढ़ाई और दहेज के लिए 5 लाख रुपये दिए थे।
सविता मौर्या ने पति पर आरोप मढ़ा और कहा कि नौकरी लगने के बाद वह अलग कमरा लेकर रहने लगी। कहा कि जब विवाह हुआ तब पति बेरोजगार था। उसके घर से मिले पैसे ही घर चलता था। अब पिछले दो साल से वह ठेकेदारी कर रहा। सविता ने पति पर दिल्ली की नौकरी छुड़ाने का भी आरोप लगाया। SDM Jyoti Maurya
UP News : पति तो बेकार है, सखी तू सच्चा प्यार है, मैनपुरी से नोएडा भाग आई 3 बच्चों की मां
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।