Thursday, 28 March 2024

Karauli Sarakar : करौली बाबा का फरमान, आश्रम में मीडिया के प्रवेश पर लगी रोक

Karauli Sarakar : कानपुर। यूपी के कानपुर में करौली सरकार आश्रम में डॉक्टर से मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज होने…

Karauli Sarakar : करौली बाबा का फरमान, आश्रम में मीडिया के प्रवेश पर लगी रोक

Karauli Sarakar : कानपुर। यूपी के कानपुर में करौली सरकार आश्रम में डॉक्टर से मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से मीडिया द्वारा लगातार करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया का इतिहास खंगालने और मामले को राष्टीय स्तर पर हाइलाइट किये जाने से परेशान करौली सरकार द्वारा मीडिया के आश्रम में आने पर रोक लगा दी गई है। किसी भी पत्रकार को आश्रम में आने से पहले एक फॉर्म भरकर परमीशन लेनी होगी।

Karauli Sarakar

आश्रम में आने के लिए भरना होगा फार्म

बता दें कि एफआईआर दर्ज होने के बाद आश्रम में लगातार देशभर से मीडियाकर्मी आ जा रहे हैं। इससे बाबा और उनके सेवादारों के साथ ही परिवार में भी दहशत है। इसी कारण बुधवार को बाबा ने परिवार के सभी सदस्यों को आश्रम से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। उस खबर को भी मीडिया ने खूब चलाया था। इस कारण अब मीडियामकर्मियों के भी आश्रम में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जो रिपोर्टर बाबा से मिलना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए फॉर्म भरकर परमीशिन लेनी होगी। गेट पर खड़े गार्ड पहले मीडियाकर्मी से लंबी पूछताछ कर रहे हैं, उसके बाद एक फार्म भरवा रहे हैं। फार्म में अपनी पूरी जानकारी के अलावा संबंधित मीडिया हाउस के बारे में भी सब बताना होगा और फिर बाबा की इजाजत मिलने के बाद ही किसी मीडियाकर्मी को अंदर आने की परमीशन मिलेगी।

सवालों की लिस्ट जारी होने के बाद पुलिस भी परेशान

दरअसल, बुधवार को जब पुलिस ने आश्रम पहुंचकर करीब दो घंटे तक तलाशी ली, उस समय भी कई मीडियाकर्मी पुलिस के साथ अंदर पहुंच गए थे और पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों की लिस्ट भी जारी कर दी थी। पुलिस द्वारा 2 घंटे जांच के नाम पर आश्रम में खानापूर्ति करने को भी मीडिया ने हाइलाइट किया था। इसके बाद उच्च अधिकारियों की डांट पड़ने के बाद पुनः पुलिस अधिकारी बाबा के आश्रम में बयान दर्ज करने गए थे। दबी जुबान में करौली निवासी बता रहे हैं कि पुलिस ने ही बाबा से आश्रम में मीडिया के आने पर रोक लगाने को कहा है।

Special Story : बीजेपी का मास्टर प्लान : राहुल केस लड़ें, चुनाव नहीं

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post