Friday, 29 March 2024

Kashi Tamil Sangmam: PM मोदी ने किया काशी- तमिल संगम का शुभारंभ

Kashi Tamil Sangmam उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी तमिल संगम का शुभारंभ किया।…

Kashi Tamil Sangmam: PM मोदी ने किया काशी- तमिल संगम का शुभारंभ

Kashi Tamil Sangmam उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी तमिल संगम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 12 में मेधावी छात्रों से बातचीत की, साथ ही काशी और तमिल के कलाकारों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आठ दिन तक चलेगा।

Kashi Tamil Sangmam

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1.25 बजे विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे के एप्रन पर मछली शहर सांसद बीपी सरोज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मेयर मृदुला जायसवाल, चेयरमैन पूनम मौर्या, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा सहित अन्य नेताओं और अधिकारियों ने पीएम की अगवानी की। अगवानी के बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को देखते हुए वाराणसी एयरपोर्ट से बीएचयू तक सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। काशी तमिल संगम कार्यक्रम के लिए बनाए गए मंच और कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले रखा है, इसके अलावा सुरक्षा के लिए कमांडो भी तैनात किए गए। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश भी खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आयोजित काशी ​तमिल संगम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के विभिन्न जनपदों से 12 अलग-अलग समूहों में लगभग 2500 से अधिक अतिथियों के वाराणसी आने की संभावना जताई जा रही है। आयोजकों द्वारा बताया गया कि तमिलनाडु से आने वाले मेहमानों का एक-एक समूह काशी में 8 दिनों तक रहेगा। इन 8 दिनों में काशी विश्वनाथ मंदिर, हनुमान घाट पर गंगा न, सारनाथ भ्रमण, गंगा आरती, नौकायन, बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना, 2 दिनों तक प्रयागराज और अयोध्या का भ्रमण कर काशी वापसी। इस तरह कुल 8 दिनों तक एक समूह वाराणसी में रहेगा उसके बाद तमिलनाडु वापस लौट जाएगा।

Uttar Pradesh सैंडल में ये चीज छिपाकर कैदी से मिलने पहुंचा अधिवक्ता गिरफ्तार

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post