UP News : शामली में कुख्यात कग्गा गैंग के बदमाशों से लोहा लेते हुए शहीद हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार (Inspector Sunil Kumar) का आज अंतिम संस्कार किया गया। नम आंखों से उनके परिजनों और अधिकारियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार के बेटे ने उन्हें चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान उसने अपने पिता का चेहरा पकडक़र बोला कि पापा आँखें खोलो।
सुनील कुमार कग्गा गैंग के बदमाशों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। उन्होंने कग्गा गैंग के 4 बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर किया था। शहीद इंस्पेक्टर का अंतिम संस्कार मेरठ के मसूरी गांव में किया गया।
आपको बता दें कि बीते दिनों शामली-करनाल बॉर्डर पर बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार उपचार के दौरान बुधवार को शहीद हो गए थे। जाबांज इंस्पेक्टर सुनील कुमार को चार बदमाशों को ढेर करने के दौरान तीन गोलियां लगी थीं। दो गोली पेट और तीसरी गोली लिवर में लगी थीं। मंगलवार को घायल इंस्पेक्टर के पेट से चिकित्सकों ने तीन गोलियां निकाली थीं, जिसके बाद वे चिकित्सकों की देख-रेख में थे। गुरुवार को उनका बलिदान हुआ।
UP News
शहीद हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी के बाद पार्थिव शरीर को मसूरी गांव ले जाया गया। बलिदानी इंस्पेक्टर को एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर, एसएसपी एसटीएफ लखनऊ घुले, सुशील चंद्रभान, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने कंधा दिया। UP News :
नोएडा के सभी समाचार, 23 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।