Site icon चेतना मंच

Lucknow News : सरकारी बाबू ने कर दिया बड़ा खेल, एक करोड़ की जमीन 10 लाख में खरीदी

Lucknow News

Lucknow News

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मितौली तहसील के निबंधन कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात कर्मचारी पर धोखाधड़ी करके जमीन हड़पने का आरोप लगा है। पीड़ित का आरोप है कि बाबू मुकेश पांडेय और उसकी पत्नी संध्या पांडेय ने बहला फुसलाकर उससे रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करवा लिया। इसकी जानकारी जब सुरेश को हुई तो उसने बख्शी का तालाब थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी ने एक करोड़ की जमीन की सिर्फ 10 लाख रुपए की मालियत दिखाई है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच करने की बात कर रही है।

Lucknow News

1 करोड़ की जमीन…मालियत दिखाई सिर्फ 10 लाख

दरअसल , यह पूरा मामला इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित माधौपुर गांव का है। यहां के सुरेश द्विवेदी की खसरा संख्या 253 रकबा 2.242 हेक्टेयर जमीन धोखाधड़ी करके 25-07-2022 को संध्या पांडेय के नाम करवा लिया। पीड़ित के मुताबिक, मुकेश पांडेय उसकी बुआ के बेटे हैं। उन्होंने जमीन की मालियत भी महज 10 लाख रुपये दिखाई है, जबकि इसकी सही मालियात करीब एक करोड़ रुपये है। सुरेश ने बताया कि मुकेश 24 जुलाई को उसके घर आए और कहने लगे कि मरपा के हितेश और शिवम से जमीन अपनी पत्नी संध्या पांडे के नाम खरीद रहा हूं जिसमें गवाही के लिए बख्शी का तालाब तहसील चलना है।

आरोपी ने एग्रीमेंट निरस्त कराने का दिया था आश्वासन

पीड़ित सुरेश का आरोप है कि पूर्व में नियोजित साजिश के तहत उसकी ही जमीन का पंजीकृत इकरारनामा उनके द्वारा करवा लिया गया है। इसके बाद उन्होंने एक चेक भी दी थी जिसमें तारीख गलत होने का हवाला देकर वापस ले लिया। सुरेश ने जब उसके कागज निकलवाए तो उसमें आरोपी ने 5 लाख एडवांस 4 लाख रूपए चेक से तथा 1 लाख रूपये नगद देने की बात लिखी थी। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उनके द्वारा रजिस्टर्ड एग्रीमेंट निरस्त कराने का आश्वासन दिया। ऐसा न करने पर सुरेश में बख्शी का तालाब थाने में 16 जनवरी 2023 को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Noida International Airport पर मल्टी मॉडल कार्गो हब विकसित करेगा AISATS : क्रिस्टोफर

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version