Site icon चेतना मंच

सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, घर के बाहर ही किया जेपी मूर्ति का माल्यार्पण

Lucknow JPNIC Updates

Lucknow JPNIC Updates

Lucknow JPNIC Updates: जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव JPNIC जाने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही सरकार ने JPNIC का गेट बंद कर दिया है। और JPNIC के आसपास बैरिकेड भी लगा दिए है । अब इस पर सियायी गरमाई हुई है।

घर के बाहर से अखिलेश यादव ने किया माल्यार्पण

जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव ने घर के बाहर ही माल्यार्पण (माला पहनाना) किया। इस दौरान उनके साथ नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सपा नेता राजेंद्र चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने कहा कि वो JPNIC जा कर भी माल्यार्पण।

बीजेपी सरकार पर बरसे अखिलेश

अखिलेश यादव ने माल्यार्पण के बाद कहा कि ये लोग म्यूजियम बेचना चाहते हैं।  कब तक पुलिस खड़ी रहेगी। जब भी पुलिस हटेगी तो हम फिर वहां जाएंगे और जयंती मनाएंगे। ये सरकार गूंगी बहरी तो थी ही अंधी भी हो गई है। ये सरकार कोई भी अच्छा काम नहीं करना चाहती है। त्योहार के दिन भी ये अधर्म का काम कर रहे हैं।

मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के दौरे से पहले JPNIC को सील करने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पिछले साल भी अखिलेश यादव और उनके कार्यकर्ताओं ने जबरन JPNIC दीवारों को फांदकर उसे क्षतिग्रस्त करने का काम किया था। बंद पड़ी इमारतों में माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी जा सकती है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कल ही अखिलेश यादव को ये अवगत करवा दिया था कि JPNIC माल्यार्पण की अनुमति देना सुरक्षा कारणों से संभव नहीं है। अगर अखिलेश यादव भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं तो JPNIC का निर्माण उन्हीं के कार्यकाल के दौरान हुआ। 2017 के बाद वहां कोई काम नहीं हुआ है तो अगर भ्रष्टाचार का कोई आरोप है तो अखिलेश यादव के कार्यकाल के हो सकते हैं। जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि कहीं से भी दी जा सकती है और उनके बारे में सम्मान और आस्था का भाव कहीं से भी प्रकट किया जा सकता है। समाजवादी पार्टी की जो फितरत रही है यह सब उसी का हिस्सा हो सकता है।

श्रद्धा अर्पित का अधिकार मिलना चाहिए- प्रमोद तिवारी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्धारित दौरे से पहले उत्तर प्रदेश में जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) को सील करने और पुलिस बल तैनात करने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जहां किसी महापुरुषों की प्रतिमा लगी हो तो हर किसी नागरिक को जो उस पर श्रद्धा अर्पित करना चाहता है, यह अधिकार मिलना चाहिए। मुझे यह तर्क समझ में नहीं आया कि अखिलेश यादव को Z+ सुरक्षा प्राप्त है और अगर वे वहां जाते हैं तो उन्हें खतरा है। अगर ऐसा है, तो उस क्षेत्र की सफाई करवा दीजिए। आप वहां पर कुछ ऐसा करें जिससे उन्हें वहां कोई खतरा न हो। अगर आप कहते हैं कि कोई भी वहां माला नहीं चढ़ा सकता, तो यह अनुचित है। खासकर जब यह एक पूर्व मुख्यमंत्री की बात हो, जिन्होंने इसका निर्माण शुरू करवाया था। UP News

Akhilesh Yadav के JPNIC जाने पर मचा बवाल, क्या अखिलेश यादव होंगे गिरफ्तार?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।
Exit mobile version