Site icon चेतना मंच

Lucknow News : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ

Lucknow News : Khelo India University Games launched

Lucknow News : Khelo India University Games launched

 

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो, शुभंकर, एंथम और जर्सी को लांच किया। शुक्रवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव मौजूद रहे। बता दें कि 25 मई से प्रदेश के 4 शहरों में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होने जा रहा है यह आयोजन लखनऊ में 25 मई को बीबीडी यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा। वहीं इसका समापन 3 जून को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में होगा।

Lucknow News :

 

आज लोगों की खेल प्रति बदली है धारणा -सीएम योगी

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के चार महत्वपूर्ण महानगरों में इन्हें आयोजित करेगा। आप सब ने पिछले 9 वर्ष के अंदर भारत को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए देखा होगा। भारत के बारे में दुनिया की धारणा को बदलते हुए भी देखा है। भारत की प्रत्येक नागरिक के मन में एक नया विश्वास भी सब ने महसूस किया होगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उसी धारणा को बदलने और विश्वास का नया प्रतीक है। कितना परिवर्तन हुआ है एक दशक पहले खेल और खिलाड़ियों के प्रति लोगों की अच्छी धारणा नहीं होती थी। सामान्यता लोग मान लेते थे कि खेल एक अनावश्यक कार्य है। समय बर्बाद होने की बात मान लेते थे। लेकिन आज लोगों की धारणा बदली है। परिवार के लोग मिलकर के बच्चे को प्रोत्साहित करते हैं ऐसा नहीं कि भारत खेल-खिलाड़ीयों के प्रति नकारात्मक सोच रखता हो।

28 मई को वापस आएंगी मशालें

जानकारी के मुताबिक, मशाल मेजबान प्रदेश के चार क्षेत्रों पश्चिमी, पूर्वी, मध्य और बुंदेलखंड में यात्रा करेंगी। वहीं सभी जिलों में मशाल रिले की मेजबानी करने का मौका मिलेगा। लखनऊ में उद्घाटन समारोह 25 मई के दिन सभी चार खेल मसाले वापस आएंगी। उत्तर प्रदेश के चार शहरों वाराणसी गोरखपुर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। और लखनऊ के अलावा शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन नई दिल्ली में भी किया जाएगा।

ये हैं इसके फायदे

युवा मामले और खेल मंत्रालय की प्रमुख केंद्रीय क्षेत्र योजना, खेलो इंडिया योजना का उद्देश्य खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और खेलों की परिवर्तनकारी शक्ति का दोहन करके राष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता प्राप्त करना है। राजीव गांधी खेल अभियान , शहरी खेल अवसंरचना योजना और राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना को मिलाकर साल 2017-18 के दौरान इस योजना को फिर से शुरू किया गया था। बता दें कि इस योजना के तहत विभिन्न स्तरों पर प्राथमिकता वाले खेल विधाओं में प्रतिभाशाली एथलीटों को 8 वर्षों के लिए सालाना 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

Manipur Violence : मणिपुर के विस्थापित परिवारों की देखभाल करें अफसर : मुख्यमंत्री

Exit mobile version