Site icon चेतना मंच

Lucknow News : समान नागरिक संहिता पर चर्चा के लिए मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की लखनऊ में बैठक

Lucknow News : Meeting of Muslim Personal Law Board in Lucknow to discuss Uniform Civil Code

Lucknow News : Meeting of Muslim Personal Law Board in Lucknow to discuss Uniform Civil Code

Lucknow News : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) समान नागरिक संहिता सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए रविवार को लखनऊ में बैठक कर रहा है। एआईएमपीएलबी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। एआईएमपीएलबी के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बोर्ड की कार्य समिति की एक बैठक कर रहे हैं। हम समान नागरिक संहिता पर चर्चा करेंगे कि क्या इसे एक ऐसे देश में लागू करना मुनासिब है जहां विभिन्न जाति धर्म के लोग रहते हैं।’’

Lucknow News :

 

उन्होंने कहा कि बैठक में जिन दूसरे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी उनमें वक्फ की सुरक्षा और गरीब एवं मुस्लिमों की शिक्षा के लिए इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, आदि शामिल है। साथ ही यह चर्चा भी की जाएगी कि महिलाओं का जीवन कैसे बेहतर हो और सामाजिक जीवन में उनकी भागीदारी बढ़े।

बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने कहा कि इस समुदाय के समक्ष मौजूद मुद्दों में धर्म परिवर्तन, ज्ञानवापी और इस तरह के अन्य मामलों पर चर्चा की जा सकती है। एआईएमपीएलबी में 51 कार्यकारी सदस्य हैं जिसमें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं।

Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस के लिए ‘बूस्टर डोज’ की तरह है ‘भारत जोड़ो यात्रा’, चुनावी राज्यों में असर देखना बाकी

Exit mobile version