Site icon चेतना मंच

बर्खास्त सैनिक के खातों में विदेश से आई मोटी रकम, पति पत्नी के नाम है एक दर्जन बैक खाते

Lucknow News

Lucknow News

Lucknow News : उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय सेना के एक कर्मी पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के शक का मामला सामने आया है। राजधानी लखनऊ निवासी एक बर्खास्त सैनिक के बैंक खाते में पौने दो करोड़ रुपये आने से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक गहरा गया है।

Lucknow News

बता दें कि सैन्‍यकर्मी के साथ उसकी पत्‍नी भी शक के घेरे में है। बताया जा रहा है कि आरोपी सैनिक और उसकी पत्नी के खाते में कई संदिग्ध लेन देन हैं। इसकी जांच की जा रही है। इस संबंध में आलमबाग थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

तीन साल से विदेश से आ रहे थे पैसे

पुलिस के अनुसार सैन्यकर्मी प्रिंस कुमार और उसकी पत्नी के बैंक खातों में विदेश से पैसे आने की सूचना मिली थी। रकम भी छोटी मोटी नहीं थी, बल्कि पौने दो करोड़ रुपये थी। प्रिंस के खातों में ये पैसे लगातार तीन साल से आ रहे थे। जांच के दौरान सामने आया है कि दोनों पति पत्नी के एक दो खाते नहीं थे, बल्कि दोनों के एक दर्जन बैक खाते थे। बता दें कि यह मामला लेफ्टिनेंट कर्नल की आईडी का दुरुपयोग कर फ्लाइट का टिकट बनवाने पर खुला है।

12 बैंक खातों में जमा हुई मोटी रकम

बताया जा रहा है कि तीन साल में आरोपी और उसकी पत्नी के 12 खातों में 1 करोड़ 82 लाख रुपये जमा हुए। यह रकम कतर और नेपाल सीमा से सटे शहरों से जमा कराई गई थी। मामले को लेकर आलमबाग इंस्पेक्टर शिवशंकर महादेवन ने बताया कि धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस्तेमाल करने एवं आईटी एक्ट के तहत मुकदमा किया गया है। उन्होंने कहा किइस मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेफ्टिनेंट कर्नल की आईडी से बुक किए थे टिकट

बताया जा रहा है कि 29 सितंबर 2019 में सिपाही प्रिंस कुमार सिंह आलमबाग में रिजर्व सप्लाई डिपो में तैनात हुआ था। 20 अप्रैल 2022 में उसने अपना पत्नी अर्चना और बच्चों के लिए बंगलुरु के लिए एयर टिकट बुक किया था। इसमें उसने लेफ्टिनेंट कर्नल मिथिलेश की आईडी का इस्तेमाल किया था। प्रिंस ने मिथिलेश की जगह अपनी ईमेल और फोन नंबर लिख दिया था। जिससे मिथिलेश को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। जब इसकी विभागीय जांच कराई गई तो प्रिंस ने ये बात कुबूल कर ली थी। इसी दौरान उसके खाते में करीब पौने दो करोड़ रुपये आने की बात सामने आई थी।

मकबरे के शिव मंदिर होने का दावा, कोर्ट के आदेश पर हुआ सर्वे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version