Sunday, 26 January 2025

Lucknow News : शादी का झांसा देकर रात भर युवती के साथ किया दुष्कर्म

  Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में शादी का झांसा देकर एक हिंदू युवती को उसका प्रेमी आमिर…

Lucknow News : शादी का झांसा देकर रात भर युवती के साथ किया दुष्कर्म

 

Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में शादी का झांसा देकर एक हिंदू युवती को उसका प्रेमी आमिर अपने चाचा, रिश्तेदार और दोस्त के साथ मुंबई बेचने ले जा रहा था। इस आशंका पर युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 में अलर्ट मैसेज भेजा। इस सूचना पर लोकेशन के आधार पर पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना दी गई। इसके बाद एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने छह थानों की फोर्स और जीआरपी की मदद से युवती को हरौनी में एक ट्रेन से बरामद कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

Lucknow News :

 

रात भर युवती के साथ किया दुष्कर्म

एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि युवती लखनऊ के रहीमाबाद इलाके की रहने वाली है। उसका उन्नाव के आमिर से उसका प्रेम प्रसंग था। आमिर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बीती 17 मई को आमिर ने युवती को कैंपवेल रोड पर रहने वाले अपने दोस्त जीशान के घर बुलाया। वहां रात भर दुष्कर्म किया। गुरुवार को उसे शादी का झांसा देकर मुंबई ले जाने के लिए ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर लेकर पहुंचा।

मुंबई में बेचने जा रहे थे आरोपी

ऐशबाग स्टेशन पर आमिर के पिता जाबिर, चाचा नादिर और रिश्तेदार बहब मिले। सभी बाहर निकलकर एक गाड़ी से चौक और फिर दुबग्गा की ओर चल दिए। एडीसीपी ने बताया कि इस बीच उन्हें 112 से युवती को ले जाने की सूचना मिली। उन्होंने लोकेशन के आधार पर पीछा किया तो देर रात युवती हरौनी में एक ट्रेन में मिली। जीआरपी की मदद से ट्रेन रुकवाई गई और युवती को बरामद कर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे मुंबई में बेचने की साजिश थी।

Gorakhpur News : बच्चे की नाले में डूबकर मौत, दोस्तों के संग गया था बाहर

Related Post