UP News : HC के फैसले से नाराज सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन

WhatsApp Image 2023 03 15 at 1.31.05 PM
UP News : Violent demonstration of assistant teacher candidates angry with HC's decision
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:12 AM
bookmark
  UP News : उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का आदेश आने के बाद से मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया हैं। इसी कड़ी में बुधवार को शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर मंत्री आवास पर प्रदर्शन किया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थियों की मौजूदगी में प्रदर्शन के दौरान जोरदार नारेबाजी की गई। हालांकि इस दौरान योगी सरकार के मंत्री अभ्यर्थियों से मिले बिना आवास से रवाना हो गए।

UP News :

  कोर्ट ने चयन सूची को किया खारिज काफी देर तक मंत्री संदीप सिंह आवास के बाहर हंगामा चला। लेकिन बाद में मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गाड़ी में भरकर इको गार्डन पहुंचा दिया। बीते सोमवार को कोर्ट ने इसके साथ ही भर्ती परीक्षा के क्रम में आरक्षित वर्ग के अतिरिक्त 6800 अभ्यर्थियों की 5 जनवरी 2022 को जारी हुई चयन सूची को भी खारिज कर दिया था। हाइकोर्ट में इस चयन सूची को यह कहते हुए चुनौती दी गई थी कि सरकार ने जल्दबाजी में बिना किसी विज्ञापन के जारी किया गया था। कोर्ट में इसे बनाया था आधार बता दें कि याचिकाकर्ताओं के वकील ने हाईकोर्ट को बताया था कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमावली का सही से पालन नहीं किया गया। यही वजह है कि आरक्षित वर्ग में चयनित 18,988 अभ्यर्थियों को जारी कटऑफ में 65 परसेंट से ज्यादा अंक प्राप्त करने के बावजूद सामान्य श्रेणी की सूची में शामिल नहीं किया गया। हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा, ऐसे शिक्षक, जिन्हें नियुक्त किया गया है और पिछले दो वर्षों से अधिक समय से काम कर रहे हैं, उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।

Bihar Assembly : लखेन्द्र पासवन के निलंबन के विरोध में भाजपा विधायकों का राजभवन मार्च

अगली खबर पढ़ें

Kashiram's Birthday : काशीराम के जन्मदिन पर मायावती ने विरोधियों को ललकारा

FrO8SpAWcAIY F
Kashiram's Birthday: Mayawati challenges opponents on Kashiram's birthday
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Mar 2023 05:17 PM
bookmark
Kashiram's Birthday : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को पार्टी संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और चुनावी सफलता और सत्ता की मास्टर चाबी हासिल कर विरोधियों को करारा जवाब देने का आह्वान किया।बसपा सुप्रीमो ने सुबह पार्टी कार्यालय में कांशीराम को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आरोप लगाया कि कांशीराम और उनके अनुयायियों का अपमान किया गया।

Kashiram's Birthday :

  मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘वंचित और शोषित ‘बहुजन समाज’ को राजनीतिक ताकत बनाकर परम पूज्य बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के स्वाभिमान आंदोलन को शक्ति और गति देने वाले कांशीराम जी को आज जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन।’’   उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांशीराम ने बसपा के इसी आंदोलन को जमीनी मजबूती दी तथा इसकी बदौलत उत्तर प्रदेश में चार बार सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय की सरकार बनी जिसके तहत करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाया गया जो देश में ‘सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ के अहम मामले में बेहतरीन एवं बेमिसाल है। मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘लेकिन परमपूज्य डॉ. भीमराव आंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने वाले बहुजन नायक श्री कांशीराम जी एवं उनके समाज/अनुयाइयों की उपेक्षा, तिरस्कार तथा षडयंत्र का क्रम विरोधियों द्वारा आज भी लगातार जारी है, जिसका उचित जवाब चुनावी सफलता व सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके देते रहना जरूरी।’’

Noida Authority : बकायेदार बिल्डरों के प्रोजेक्ट सील किए जाएं, आरसी जारी की जाए : रितु माहेश्वरी

अगली खबर पढ़ें

Noida : महिला दरोगा से छेड़खानी की जांच के लिए सीपी ने बनाई कमेटी

Laxmi
CP formed a committee to investigate the molestation of the female inspector
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Mar 2023 04:33 PM
bookmark
नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा कोतवाल पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। डीसीपी (महिला सुरक्षा) मीनाक्षी कात्यायन के पर्यवेक्षण में यह कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी।

Noida

बता दें कि थाना फेस-2 में तैनात एक महिला सब इंस्पेक्टर ने डीसीपी (महिला सुरक्षा) को थाना प्रभारी विनोद कुमार के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया था। शिकायती पत्र में महिला सब इंस्पेक्टर ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। महिला सब इंस्पेक्टर का आरोप था कि थाना प्रभारी उसे लगातार मोबाइल पर मैसेज कर परेशान कर रहे हैं। इसके अलावा उनके साथ होली वाले दिन बदसलूकी भी की गई।

Chhattisgarh News : ईंट भट्ठे में सो रहे पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत, एक बीमार

मीडिया में ये मामला उछलने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने संज्ञान लेते हुए इस पूरे मामले की जांच के लिए विशाखा गाइडलाइन के निर्देशों के अनुक्रम में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस जांच कमेटी में एक महिला सदस्य बाहर से शामिल की गई है। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के निर्देश पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए हैं। डीसीपी महिला सुरक्षा मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में यह जांच टीम पूरे प्रकरण की गहनता से जांच करेगी।

Noida

Lucknow : किशोर आरोपी की पहचान उजागर करने पर पुलिस आयुक्त समेत नौ पुलिसकर्मी तलब

इस प्रकरण में मीडिया सेल द्वारा बताया गया है कि गत 11 मार्च को अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) डॉ. राजीव दीक्षित द्वारा थाने के निरीक्षक व उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की बैठक ली गई थी। शिकायतकर्ता उप निरीक्षक के अभिलेख व विवेचना रजिस्टर पूरे नहीं थे और वह बैठक के दौरान बिना बताए अर्दली रूम से निकल कर चली गई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी फेस—2 विनोद कुमार द्वारा महिला उपनिरीक्षक के खिलाफ गैरहाजिरी तस्करा जीडी में दर्ज कराया गया था। पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। इस प्रकरण में पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद जांच कमेटी का तो गठन हो गया है, लेकिन यह पूरा मामला पुलिस महकमे व आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।