Unnav Breaking: अभी कई ज्योति मौर्य है। सिपाही बनते ही पत्नी ने लगाई तलाक की अर्जी

Untitled design 44
Unnav Breaking
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:49 AM
bookmark
अबू साद, 21 जुलाई 2023, उन्नाव  Unnav Breaking: उन्नाव हिन्दी समाचार, यूपी न्यूज़:  यूपी के उन्नाव जिले में एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा मामला सामने आया है। पति ने मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया। ब्याज पर 50 हजार रुपये लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई। नौकरी मिलते ही सिपाही पत्नी ने दूसरी सगाई कर ली और तलाक के लिए वाद दायर कर दिया। दरअसल, जिस पति ने मजदूरी कर पत्नी को पढ़ा-लिखाकर नौकरी के लायक बनाया अब वही पत्नी पुलिस विभाग में सिपाही होने के बाद उससे पीछा छुड़ाना चाहती है। बाराबंकी जिले में तैनात सिपाही ने पति से तलाक लेने के लिए कोर्ट में पेपर दाखिल करने के साथ दूसरे से सगाई भी कर ली है। पीड़ित ने सीओ के साथ मुख्यमंत्री को भी प्रार्थनापत्र भेजा है।

Unnav Breaking

सिपाही बनते ही बदला व्यवहार

अचलगंज थानाक्षेत्र के कोकारीकला गांव निवासी विजयपाल ने सीओ मायाराय को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसकी शादी साल 2010 में माखी थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जताई तो मेहनत मजदूरी कर जुटाए गए रुपयों से पत्नी को पढ़ाया। विजय पाल ने बताया कि शादी होने के बाद पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जताई। घर में सभी को लगा कि नौकरी लग जाएगी तो दिन अच्छे हो जाएंगे। इसके लिए विजय पाल के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये ब्याज पर लिए और कोचिंग सहित अन्य खर्चें उठाए। [caption id="attachment_103046" align="aligncenter" width="700"]Unnav Breaking Unnav Breaking[/caption] साल 2016 में पुलिस विभाग में सिपाही पद पर बाराबंकी में तैनाती हो गई। आरोप है कि सिपाही बनने के बाद उसका व्यवहार ससुराल के प्रति खराब हो गया। उसने धमकी दी कि "दूर रहो, पुलिस विभाग में हूं, फर्जी मुकदमें में फंसाकर अंदर करा दूंगी।" उसके बाद से वह जब भी घर आती सिर्फ विवाद करती। फिर आना ही बंद कर दिया। साल 2019 में सीधे कोर्ट से तलाक के सम्मन घर आए तो पता चला कि उसने वाद दायर कर दिया है।

Unnav Breaking

बिना तलाक दिये की दूसरी सगाई

अब विजय पाल को बाराबंकी थाना में तैनात महिला सिपाही से पता चला कि पत्नी ने बिना तलाक लिए ही एक दूसरे युवक से सगाई कर ली है। जल्द ही दोनों ने शादी की बात कही है। पीड़ित पति ने शादी रुकवाने के साथ पत्नी और उसके परिजनों पर कार्रवाई की मांग की है। अचलगंज थानाक्षेत्र के कोरारीकला गांव निवासी विजय पाल गुरुवार को एसपी से मिला और अपनी आपबीती बताई। एसपी ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौंपी है। सीओ ने बताया कि प्रार्थनापत्र मिला है। अब बिना तलाक दिए सगाई करने की बात सामने आई है। सगाई उसने किसके साथ की, उसकी तैनाती कहां है, इसका पता लगाया जा रहा है। घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। #unnaonews #unnaocity #sipahiwife #divorceapplication #secondengagement #sdmmaurya #counnao #dmunnao #spunnao  

अगली खबर

Kanpur Breaking: स्पाइडरमैन बन कर स्कूल की बिल्डिंग से कूदा तीसरी का छात्र,गिरते ही तड़पने लगा ,देखें विडियो

  ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo
अगली खबर पढ़ें

Lucknow Latest News: DM-SDM की शिकायत लेकर साइकिल से लखनऊ पहुंचा दिव्यांग, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से लगाई गुहार

Divyang
Lucknow Latest News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:49 AM
bookmark
  Lucknow Latest News:, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी दिव्यांग को न्याय पाने के लिए दर- दर भटकना पड़ रहा है। डीएम, एसडीएम से शिकायत करने पर जब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उसने लखनऊ की तरफ रुख किया। सोमवार को साइकिल से पीड़ित डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। इसके बाद उसने अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया। वहीं डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी अयोध्या को दिव्यांग युवक की मदद करने के लिए पत्र लिखा। पीड़ित मोहम्मद सब्बू का कहना है कि उसकी दुकान करीब 20 साल पुरानी है वहीं इसी दुकान के जरिए वो अपना और परिवार का गुजर- बसर चाय- पकौड़ी बेंचकर कर करता है लेकिन जगह कब्जा होने की वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

विरोध करने पर आरोपी करते हैं लड़ाई झगड़ा- पीड़ित

अयोध्या के सदर तहसील के जियनपुर गांव निवासी मोहम्मद शब्बू ने बताया कि वो लोहे की गुमटी रखकर स्थाई रूप से निवास करता है। वहीं चाय, पकौड़ी बेचने का काम करके अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करता है। गुमटी के सामने की भूमि रोड चौड़ीकरण में अधिग्रहीत हो गई। अब गुमटी और उससे लगी बाकी बची जमीन को मक्खापुर गांव के रहने वाले आरिफ पुत्र मो० शरीफ जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास कर रहा हैं। वहीं विरोध करने पर लड़ाई झगड़ा करते हैं।

Lucknow Latest News अधिकारियों में नहीं की मदद- पीड़ित

शब्बू ने बताया कि उसने इस संबंध में अयोध्या के जिलाधिकारी, SDM सदर तहसील समेत कई अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन किसी भी तरह से मेरी मदद नहीं की गई। इसके बाद उसने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को पूरे प्रकरण के बारे में अवगत कराया है। शब्बू ने कहा कि उपमुख्यमंत्री जी ने डीएम साहब को चिट्ठी लिखकर हर संभव मदद करने की बात कही है। वहीं उसके बाद भी सहायता न मिलने पर फिर से आने के लिए कहा है। लेकिन शब्बू का कहना है कि जबतक उसकी समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक वो लखनऊ में ही रहेगा।

Lucknow Latest News पूरा परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंचा- पीड़ित

शब्बू ने बताया कि इस जमीन का उच्च न्यायालय इलाहाबाद, लखनऊ खण्डपीठ और तहसीलदार सदर उसके पक्ष में आदेश पारित किया था उसके बावजूद मेरी सुनवाई नहीं हो रही है। आरोपी आरिफ के द्वारा बेदखल करने का बराबर प्रयास किया जा रहा है। दुकान की जमीन पर कब्जा होने की वजह से जीवन यापन का कोई साधन नहीं बचा है और न ही कमाई का कोई अन्य संसाधन। आलम कुछ ऐसा हो गया है कि पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है।  #उत्तरप्रदेशन्यूज़, #लखनऊन्यूज़, #हिंदीन्यूज़, #लखनऊताजासमाचार, #अयोध्यान्यूज़, #डिप्टीसीएमब्रजेशपाठक, #दिव्यांगयुवक, #अवैधकब्जा,#uttarpradeshnews, #lucknownews, #hindinews, #lucknowlatestnews, #ayodhyanews, #deputycmbrajeshpathak, #divyangyouth, #illegaloccupation,

बड़ा मुद्दा : बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आर्य समाज ने दिखाया आईना, फर्जी ‘शाास्त्री’ है बाबा Baba Bageshwar

अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh News: बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, अखिलेश यादव को बड़ा झटका

DARA
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:11 AM
bookmark
  Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है, समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं सोमवार को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है। इससे पहले वपूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने स्वीकार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में अपने हजारों समर्थकों के साथ उन्होंने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर शामिल हुए।

Uttar Pradesh News पूर्वांचल से लड़ सकते हैं चुनाव

इस दौरान वहां मौजूद बीजेपी नेताओं ने दारा सिंह चौहान का सभी ने पार्टी में स्वागत किया है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि दारा सिंह चौहान के आने से बीजेपी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में कोई दम नहीं बचा है उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर पीएम मोदी के नेतृत्व में जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनायेगें। वहीं माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की एक सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं। दारा सिंह चौहान इस समय यूपी की घोसी विधानसभा से विधायक थे और वह पिछली बीजेपी सरकार में मंत्री थे। विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी को छोड़कर सपा का दामन थाम था।

20 जिलों में दारा सिंह का प्रभाव

दरअसल, दारा सिंह चौहान की अपने समाज में बड़े नेताओं में गिनती की जाती है और उनका असर मऊ समेत 20 जिलों में है। वह बीजेपी की पिछली सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री के पद पर थे लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे। दारा सिंह चौहान ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बसपा से की थी वहीं साल 1996 व 2000 में राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा वह 2009 में बसपा के टिकट पर घोसी से लोकसभा चुनाव भी जीत चुके हैं। अब माना जा रहा है कि बीजेपी के टिकट पर वह फिर से घोसी से चुनाव लड़ सकते हैं।Uttar Pradesh News #bjp #Uttar Pradesh News #darasinghchuhan #yogiadityanth #dycmkeshavprasadmaurya #akhileshyadav 

बड़ी खबर : किसान नेता नरेश टिकैत हत्या के केस में बरी, किए गए दोषमुक्त करार UP News