Site icon चेतना मंच

BrijBhushan Misbehaved With Jouranalist: चार्जशीट से बौखलाया बृजभूषण,महिला पत्रकार के साथ की अभद्रता

BrijBhushan Misbehaved With Jouranalist

BrijBhushan Misbehaved With Jouranalist

BrijBhushan Misbehaved With Jouranalist:  बृजभूषण शरण सिंह  एक बार फिर से सुर्खियों में है । इस बार मामला लखनऊ में एक महिला पत्रकार के साथ अभद्रता का है । लखनऊ पहुंचे ब्रिज भूषण शरण सिंह से  टीवी  चैनल की पत्रकार ने  चार्जशीट को लेकर इस्तीफे पर सवाल क्या पूछ लिया ,कि बृजभूषण शरण सिंह ने गुस्से में माइक ही तोड़ डाला । गौरतलब है कि  आरोपी सांसद बृजभूषण पर 7 महिला पहलवानों ने  यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था । एक नाबालिग के पिता ने डर के मारे अपने बयान तक बदल डाले, लेकिन बाक़ी छह महिलाएँ आज भी अपने बयान पर क़ायम हैं । दरअसल  बृजभूषण शरण सिंह Lucknow airport आए हुए थे टीवी न्यूज़ चैनल Times now की  रिपोटर तेजश्री ने बृजभूषण से एक सवाल कर लिया कि chargesheet दाख़िल हो चुकी है तो क्या अब वो इस्तीफ़ा देंगे ? brij Bhushan ने इस पर बड़ी बदतमीज़ी से तेजश्री से कहा (चल हट ) मानो कोई रिपोटर नहीं बल्कि कोई ऐरा गैरा हो ..

पत्रकार का माइक टूटा

BrijBhushan Misbehaved With Jouranalist

जैसा कि तमाम पत्रकार सवाल के लिए माइक आगे बढ़ाते हैं उसी तरह तेजश्री ने दुबारा सवाल किया sexual harassment को लेकर इसके बाद सवाल का जवाब देने कि बजाय झल्ला कर  बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी गाड़ी का दरवाज़ा इतनी ज़ोर से मारा की तेजश्री का हाथ घायल हो सकता था ,लेकिन रिपोर्टर ने समय रहते अपना हाथ खीच लिया जिससे हाथ तो बच गया लेकिन गया लेकिन माइक टूटकर ज़मीन पर गिर पड़ा । वीडियो देखने से यह साफ जाहिर होता है की चोट पहुंचाने के इरादे से ही दरवाजा इतनी जोर से बंद किया जा रहा था ,वह तो महिला रिपोर्टर ने अपना हाथ पीछे कर लिया वरना उसका हाथ बुरी तरह घायल भी हो सकता था।  ज़रा सोचिए जो आदमी महिला पत्रकार से सरे आम इतनी अभद्रता से पेश आ सकता है उसे हानि पहुँचा सकता है, माइक टूट जाने के बाद भी माफ़ी नहीं माँगता है अपनी गाड़ी में बैठकर दनदनाता हुआ चला जाता है। इस बात से इतना तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो महिला पहलवानों के साथ अकेले में किस तरह पेश आया करता होगा

 ये किसी सांसद का व्यवहार है या घमंडी नेता का ?

कौन है तेजश्री

इस घटना कि तस्वीरें सोशल मीडिया पर viral हैं। तेजश्री लखनऊ में टाइम्स नाऊ कि पत्रकार हैं जो निर्भीकता से बृजभूषण शरण सिंह से उन पर हुई चार्जशीट और इस्तीफे पर सवाल कर रही थीं ।लेकिन जिस तरीके से सांसद जी ने एक महिला पत्रकार के साथ अभद्रता की उस पर आपका क्या सोचना है ?  बेटी बचाओ का नारा देने वाली बीजेपी को क्या बृजभूषण शरण सिंह को पार्टी से निकाल नहीं देना चाहिए ? आपकी क्या राय है आप हमे कॉमेंट बॉक्स मे लिख कर भेज सकते हैं ।

#brijbhushansharansingh #lucknow #jouranalist #महिलापत्रकार #तेजश्री #timesnow #wfi

Brij Bhushan Sharan Singh: चार्जशीट में ऐसा क्या है जो पहुंचा सकता है, बृज भूषण को सलाखों के पीछे

Exit mobile version