UP News : अखिलेश यादव के बयान पर योगी के मंत्री का पलटवार, कहा - आलू किसानों के साथ है सरकार

28 7
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Mar 2023 02:36 AM
bookmark

UP News : लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आलू की खरीददारी का मूल्य निर्धारित कर दिया है। वहीं सरकार के ऐलान के बाद से सियासत भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह का पलटवार आया है। रविवार को अखिलेश पर बिना नाम लिए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आलू किसानों ने उनकी सरकार बदली है, जिन्होंने उनका ध्यान नहीं रखा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार आलू किसानों के साथ है। यही वजह है कि दोबारा सरकार बनवायी।

UP News

योगी के मंत्री ने कही ये बात

उद्यान एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आलू की फसल, उसमें यूपी सरकार की भूमिका और कोल्ड स्टोर सुविधा के साथ यह बताने के लिए रखा कि यूपी सरकार 650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से आलू किसानों से खरीदेगी। इसके लिए सभी जिलों में एक क्रय केंद्र बनेगा। दिनेश सिंह ने बताया कि अगर किसी जिले में आलू बेचने में समस्या हो रही है तो किसान उसको दूसरे जिलों में भी बेच सकता है। इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने के लिए 100 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भुगतान करेगी। यह माल भाड़ा के अंतर्गत आएगा।

शिवपाल यादव बोले - 1500 में आलू की खरीद हो

बता दें कि बीते शनिवार को सरकार के इस फैसले के बाद विपक्षी दल के नेता भाजपा के खिलाफ हमला बोला था। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए वहीं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भी इस फैसले पर घेरने का काम किया था। शिवपाल ने ट्विट करते हुए कहा कि यूपी सरकार का 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का फरमान किसानों के लिए ‘नाकाफी है श्रीमान’। उन्होंने कहा कि 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बीज खरीदने वाले किसान के लिए यह समर्थन मूल्य मजाक है। सरकार को न्यूनतम 1500 रुपये प्रति पैकेट की दर से आलू की खरीद करनी चाहिए।

Rajsthan News : जयपुर में ‘आप’ की ‘तिरंगा यात्रा’ का नेतृत्व करेंगे केजरीवाल एवं मान

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करेगी जदयू : सिंह

27 9
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Mar 2023 02:03 AM
bookmark

UP News / लखनऊ। जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन करेगी।

UP News

आपको बता दें कि बिहार में अपने गठबंधन सहयोगी राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के साथ सत्तारूढ़ जदयू का उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोई निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं है।

सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करेगी। जदयू उत्तर प्रदेश में पार्टी और अपनी कार्यसमिति को मजबूत करेगी।

सत्येंद्र पटेल राज्य संयोजक नियुक्त

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जदयू अपनी कार्यसमिति को मजबूत करेगी और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेगी। अगर यूपी में गठबंधन होगा, तो वह समाजवादी पार्टी के साथ होगा।

इस बीच, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रहे अनूप पटेल ने सिंह के सामने इस्तीफा दिया और कहा कि वह निजी कारणों से पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। सिंह ने इसके बाद सत्येंद्र पटेल को राज्य संयोजक नियुक्त किया।

सिंह ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू करेगी और लगभग पांच लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

जाति आधारित जनगणना जरुरी

जाति आधारित जनगणना पर सिंह ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से इसके लिए कहा और यहां तक ​​कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जाति आधारित जनगणना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। क्षेत्रीय दलों के समर्थन से हमने जाति आधारित जनगणना शुरू की और जारी रखेंगे।

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले के मुद्दे पर सिंह ने कहा कि यह घटना फर्जी थी और भाजपा द्वारा तमिलनाडु और बिहार में सनसनी फैलाने के लिए अफवाह उड़ायी गयी थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बिहार से एक टीम तमिलनाडु गई और पता चला कि सभी घटनाएं फर्जी थीं।

Satish Kaushik Death : फार्महाउस मालिक की पत्नी ने लगाया साजिश का आरोप, पुलिस करेगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News: यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्रियों के मुस्कुराते हुए हाथ मिलाने वाली तस्‍वीर पर सपा ने कसे तंज

14 9
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Mar 2023 08:18 PM
bookmark

UP News / लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की एक विशेष विमान में मुस्कुराते हुई हाथ मिलाने वाली तस्वीर के जरिये मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उपमुख्यमंत्रियों के बीच कथित तनाव पर तंज किया है।

UP News

रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी मीडिया सेल के दो ट्वीट को रीट्वीट किया जिनमें एक विशेष विमान में गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए उपमुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा करते हुए कहा गया है - 'चलो मिलकर पलटाई।' (चलो मिलकर पलट देते हैं)।

दूसरे ट्वीट में कहा गया है, ' 50-50 का जुगाड़ मिलकर कर लिया, 100 सपा वाले प्‍लस राजभर, निषाद, पटेल बन गयी अपनी सरकार।'

ट्विटर पर राजनीति

यादव ने पिछले वर्ष सितंबर में एक चैनल को दिये गये साक्षात्कार में कहा था,‘‘ केशव प्रसाद मौर्य अपने 100 विधायक लेकर आएं, हम उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे।’’

उसके बाद मौर्य ने अखिलेश यादव को सपा में टूट रोकने की नसीहत देते हुए दावा किया था कि सपा के 100 विधायक भाजपा में आने को तैयार हैं।

सपा प्रमुख के ट्वीट के कुछ देर बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को एक ट्वीट में निशाना साधते हुए कहा' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार की सफलता से जनता खुश, विपक्ष परेशान है, एक पूर्व मुख्यमंत्री मंडली सहित हैरान हैं, यही भाजपा की पहचान है।'

अखिलेश ने किया था ट्विट

उल्लेखनीय है कि इस माह की शुरुआत में विधानसभा के बजट सत्र के समापन के बाद एक समूह फोटोग्राफी में दोनों उप मुख्यमंत्रियों की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था, “दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है। हमारी मांग है कि सरकार की तरफ़ से उनकी अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण आए कि क्या वे लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गए? क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं? क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?”

UP Nikay Chunav : “हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ” के नारे के साथ यूपी की सभी सीटों पर निकाय चुनाव लड़ेगी AAP
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।