Saturday, 20 April 2024

Corona update : गौतमबुद्ध नगर में 70 और गाजियाबाद में मिले 20 कोरोना संक्रमित

Lucknow : लखनऊ (एजेंसी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक…

Corona update : गौतमबुद्ध नगर में 70 और गाजियाबाद में मिले 20 कोरोना संक्रमित

Lucknow : लखनऊ (एजेंसी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जिन जिलों में केस अधिक मिल रहे हैं। वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाना अनिवार्य है। इसे लागू कराएं व लोगों को जागरूक करें।

बैठक के दौैरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 70, गाजियाबाद में 20, लखनऊ में 11 नए केस मिले हैं।।जबकि इसी अवधि 186 लोग स्वस्थ भी हुए। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 138 नए केस की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए।मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 1,097 एक्टिव केस हैं।मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश में कोविड टीके की 32 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 11 करोड़ 29 लाख से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं।

18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 90.53 प्रतिशत वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।

15 से 17 आयुवर्ग में 96.24 प्रतिशत से अधिक किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 71.67 प्रतिशत से किशोरों को दोनों डोज लग चुकी है।

वहीं 12 से 14 आयुवर्ग में 75.20 प्रतिशत से अधिक बच्चे टीकाकवर पा चुके हैं, इन्हें दूसरे डोज लगाया जाना भी शुरू हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने कई जनपदों में बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों के बूस्टर डोज लगाए जाने को और तेज किए जाने की जरूरत पर जोर दिया।

Related Post