Gyanvapi Case / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक मस्जिद में त्रिशुल क्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा। सीएम योगी ने पूछा, त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है ? हमने तो नहीं रखे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, इस मामले में मुस्लिम पक्ष को आगे आना चाहिए और उन्हें कहना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है, उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान हो।
Gyanvapi Case
पॉडकास्ट में लिखी अपनी बात
सीएम योगी एक न्यूज एजेंसी के पॉडकास्ट में अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान ज्ञानवापी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि”ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा। भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वह देखे न। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है ? हमने तो नहीं रखे। वहां ज्योतिर्लिंग हैं, देव प्रतिमाएं हैं। दीवारें चिल्ला चिल्ला कर क्या कह रही हैं ?” उन्होंने कहा कि ”मुझे लगता है कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से प्रस्ताव आना चाहिए, कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है, उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान हो।”
Gyanvapi Case – देश में रहना है तो राष्ट्र को मानना होगा
एक और अन्य सवाल के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं। देखिए मैं ईश्वर का भक्त हूं, लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता। आप मत और मजहब अपने तरीके से होगा। अपने घर में होगा। आपके मस्जिद, इबादतगाह तक होगा। सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए नहीं और आपको किसी दूसरे पर नहीं थोप सकते हैं। देश में किसी को रहना है, तो उसे राष्ट्र को सर्वोपरि मानना होगा अपने मत और मजहब को नहीं। Gyanvapi Case
ग्रेटर नोएडा में दर्ज हुई एक FIR ने नोएडा से लेकर छत्तीसगढ़ तक मचा हड़कंप, 3 बड़े अफसर नामजद Greater Noida News
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।