Monday, 2 December 2024

IT Raid : इनकम टैक्स के रडार पर यूपी के घूसखोर अफसर, एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी

Lucknow  : लखनऊ। यूपी के घूसखोर अफसर इन दिनों आयकर विभाग के रडार पर हैं। राज्य में 12 से अधिक…

IT Raid : इनकम टैक्स के रडार पर यूपी के घूसखोर अफसर, एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी

Lucknow  : लखनऊ। यूपी के घूसखोर अफसर इन दिनों आयकर विभाग के रडार पर हैं। राज्य में 12 से अधिक भ्रष्ट और घूसखोर अफसरों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने लखनऊ और कानपुर समेत इन अफसरों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है।

यूपी के कई विभागों में तैनात करीब डेढ़ दर्जन अफसर इनकम टैक्स विभाग के रडार पर हैं। उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान, उद्योग विभाग, यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड, उद्यम विभाग के साथ कुछ प्राइवेट इंडस्ट्रलिस्ट के यहां छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

सूत्र बताते हैं कि ‘ऑपरेशन बाबू साहब’ पार्ट-2 के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। इसकी शुरुआत 18 जून को दिल्ली से शुरू हुई थी। अब इसकी आंच यूपी के लखनऊ और कानपुर तक पहुंच चुकी है। विभाग को इनपुट मिले थे कि टेंडर से लेकर कई योजनाओं में इन विभागों के अफसर लिप्त रहे हैं। साक्ष्य मिलने के बाद अब औचक छापेमारी शुरू की गई है।

जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम दिल्ली के शाहदरा स्थित आवास से डीपी सिंह के यहां आज पहुंची थी। इनकम टैक्स की टीम उन्हें अपने साथ लेकर लखनऊ गई है। डीपी सिंह फिलहाल कानपुर में कार्यरत हैं। 31 अगस्त को दिल्ली के एक लोकेशन, कानपुर के 10 और लखनऊ के 10 लोकेशन सहित दो अन्य ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

Related Post