UP News : अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- दबाव में अधिकारी कर रहे एनकाउंटर

26 11
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:54 AM
bookmark

UP News लखनऊ: यूपी के प्रयागराज 24 फरवरी को उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद उसके भाई अशरफ समेत गिरोह के कई सदस्यों के नाम सामने आए। वहीं अतीक के बेटे असद और बमबाज गुड्डू मुस्लिम का सीसीटीवी भी सामने आया। इसके बाद से लगातार यूपी एसटीएफ और पुलिस इसमें शामिल सभी बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान गुरुवार को झांसी में असद और उसके साथी शूटर गुलाम के होने की सूचना मिली और दोनों को मुठभेड़ में मार गिराया। हालांकि, इस एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार चुनाव के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है। जिससे की जनता का मुख्य मुद्दों से ध्यान हट जाए।

UP News : सपा अध्यक्ष ने विकास दुबे एनकाउंटर का भी किया जिक्र

विकास दुबे एनकाउंटर का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर यही से हम थोड़ा मुड़ करके देखें तो एक गाड़ी गई थी, और वह रास्ते में पलट गई थी। जिस पर सभी ने सवाल उठाए थे, कि गाड़ी आखिरकार कैसे पलट गई? उससे पहले वहां पर एक यादव जाति का नौजवान था, उसकी पुलिस ने हत्या की, जिसे फेक एनकाउंटर दिखाया गया। कानपुर की घटना पर अखिलेश ने कहा कि प्रशासन ने बुलडोजर चलाया, जिसमें जिंदा जलकर मां बेटी मर गई। इसी तरह वहां पर पुलिस के एक और फेक एनकाउंटर में या कस्टोडियल डेथ में मुख्यमंत्री के सजातीय की जान चली गई। कुछ दिन पहले बलिया में समाजवादी पार्टी से जुड़े छात्र नेता को मार डाला गया।

यूपी बन गया फेक एनकाउंटर का प्रदेश- अखिलेश

मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह कार्रवाई कर रहे हैं। बलिया में मुख्यमंत्री के लोगों ने एक यादव नौजवान की जान ले ली क्या उनको मिट्टी में मिलाएंगे। कानपुर में मां बेटी जिंदा जल कर मर गई, पिता के सामने क्या उनको मिट्टी में मिला देंगे। यह मिट्टी में मिलाने के बात सिर्फ एक सीमा तक है। यह भेदभाव कर रहे। यह चुनाव में कैसे समाज को बांट दें।

Uganda : भारत, पाक और चीन की सुरक्षा चुनौतियों से निपट सकता है: जयशंकर

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : खंभे से बांधकर की गई मैनेजर की बेरहमी से पिटाई, लगाया करंट, हुई मौत

21 12
UP News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:47 PM
bookmark

UP News : शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की चोरी के संदेह में कंपनी के मालिक ने बुरी तरह पिटाई की और बिजली का करंट लगाया जिससे उसकी मौत हो गई। मैनेजर की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरली हो रहा है। वायरल वीडियो में मैनेजर शिवम जोहरी एक खंभे से बंधा हुआ और एक व्यक्ति पीटते हुए नजर आ रहा है।

UP News

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) बी. एस. वीर ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत अजीजगंज मोहल्ले में रहने वाले शिवम जौहरी (33) अजीजगंज में ही सूरी ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर था। उन्होंने बताया कंपनी के मालिक नीरज गुप्ता ने उस पर चोरी का आरोप लगाया और उसे कन्हैया होजरी के मालिक कुणाल अरोरा के यहां ले गया।

सीओ सिटी बीएस वीर ने बताया कि पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, जोहरी को खंभे से बांध कर उसकी कमीज उतार दी गई और उसे बुरी तरह पीटा गया। गुप्ता, अरोरा तथा छह अन्य लोगों ने उसे बिजली का करंट भी लगाया।

पुलिस के अनुसार, जोहरी के बेहोश होने के बाद गुप्ता ने उसके परिजन को सूचित किया कि उसे करंट लग गया है। जोहरी के परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले में नीरज गुप्ता तथा कुणाल अरोरा समेत छह लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। उन्‍होंने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

Asad Ahmed Encounter : दोपहर 12.30 से 1 बजे के बीच में हुआ असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Asad Ahmed Encounter : दोपहर 12.30 से 1 बजे के बीच में हुआ असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर

19 13
Asad Ahmed Encounter :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:04 AM
bookmark

Asad Ahmed Encounter : लखनऊ। उमेशपाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को आज बड़ी सफलता मिली है। यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। उसके साथ हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम भी मारा गया। इस एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रेसवार्ता कर एनकाउंटर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज दोपहर लगभग साढे बारह से एक बजे के बीच असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर हुआ।

Asad Ahmed Encounter

प्रेसवार्ता में एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अपराधियों को मिटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। माफियाओं को मिटाने के लिए सरकार व पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। एडीजी ने बताया कि 24 फरवरी 2023 को दिनदहाड़े प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शासन स्तर पर अरमान, असद, गुड्डू व साबिर पर पांच पांच लाख रुपये ईनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ व लोकल पुलिस लगातार इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को सर्च कर रही थी। आज एसटीएफ को इनपुट मिला कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कुछ लोग झांसी के पारीछाबांध के पास छिपे हुए हैं। एसटीएफ ने सूचना पर इन्हें इंटरसेप्ट किया। इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चली और मुठभेड़ में असद पुत्र अतीक और शूटर गुलाम पुत्र मकसूदन को ​गोली लगी। बाद में उनकी मौत हो गई।

मिले आधुनिक हथियार ...

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए असद व गुलाम के पास ब्रिटिश बुलडॉग पिस्टर 455 तथा वॉल्थर पी88 मिली है।

एनकाउंटर में शामिल रही टीम

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इस एनकाउंटर का डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल कुमार के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। नवेंदु कुमार, डिप्टी एसपी विमल कुमार के अलावा एनकाउंटर करने वाली टीम में डिप्टी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक विनय तिवारी, मुख्य आरक्षक पंकज तिवारी, सोनू यादव, सुशील कुमार, भूपेंद्र सिंह, कमांडो अरविंद कुमार, कमांडो दिलीप कुमार यादव शामिल थे।

कहां हुआ एनकाउंटर ?

झांसी से 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास एनकाउंटर हुआ। यह जगह झांसी और कानपुर हाइवे पर स्थित है। बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम पारीछा बांध के पास छिपे बैठे थे। तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया, जब पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर हो गए।

बेटे के एनकाउंटर की ख़बर सुनकर दहाड़े मार मार कर रोया माफिया अतीक

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।