Lucknow Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात को कार की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं एक युवक की हालत गंभीर है। पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर घायल और मृतकों के परिजनों को सूचना दी है। मृतकों की पहचान गोमतीनगर विस्तार निवासी अश्वनी दुबे और गोरखपुर रामगढ़ निवासी प्रेम प्रकाश उपाध्याय के रूप में हुई। जबकि घायल की पहचान संतकबीरनगर निवासी अमृत श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
हादसे का कारण पता करने में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी कैंट ने बताया कि यह हादसा अर्जुनगंज रोड स्थित मरी माता मंदिर के पास हुआ है। हालांकि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है। लेकिन गाड़ी को देखकर लग रहा है कि अचानक आमने-सामने आने से कार साइड से टकराने के बाद खंभे से टकरा गई। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके आने पर ही पता चल पाएगा कि दोनों कार सवार कहां और क्यों जा रहे थे।
ट्रक और डाले में भिड़ंत…1 की मौत
वहीं दूसरी तरफ मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह ट्रक व पिकअप डाले की जोरदार टक्कर से एक कि मौत व डाले में सवार आठ लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप डालें के का पिछला हिस्सा अलग होकर पीछे आ रही बाइक पर जा गिरा। जिससे तीन लोग और घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस हादसे में मोहज्जीपुर निवासी बेचेलाल(30) की मौके पर मौत हो गई।