Site icon चेतना मंच

Lucknow: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनाया कड़ा रुख, कहा- माफिया अतीक के परिवार में किसी को नहीं देंगे टिकट

Lucknow:

Lucknow:

 

Lucknow:  उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से राजनीतिक पार्टियों ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है। पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार गरीबों, दलितों और मुसलमानों के अधिकारों का हनन कर रही है। वहीं मायावती ने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की भी मांग की है।

Kanpur news: टायर फटने से पलटी प्राइवेट बस,एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल

Lucknow: अतीक के परिवार में किसी को नहीं मिलेगा टिकट – मायावती

Lucknow: बसपा प्रमुख ने यूपी में नगर निकाय चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ओबीसी दलित और मुस्लिम वर्ग के साथ है। वही उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के परिवार का नाम सामने आने के बाद मायावती ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा की इस मामले में जो भी तथ्य सामने आए हैं खासतौर से अतिक की पत्नी का नाम आते ही और उसके फरार होते ही स्थितियां बदल गई हैं अब हमारी पार्टी ना तो अतिक को और ना ही उनके परिवार के किसी सदस्य को उम्मीदवार नहीं बनाएगी।इससे पहले  27 फरवरी को, प्रयागराज में, 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्या मामले में एक प्रमुख गवाह उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने कहा था कि उनकी पार्टी माफिया से नेता बने अतीक अहमद की पत्नी को निष्कासित कर देगी अगर वह जांच में दोषी पाई गई।

Gangster Deepak Boxer : सात समंदर पार से भी धर दबोचा दिल्ली पुलिस ने गोगी गैंग का सरगना

Exit mobile version