Site icon चेतना मंच

Lucknow Car accident : गोमती नदी में गिरी तेज़ रफ़्तार कार, दो को बचाया गया एवं दो की तलाश के लिए रेस्क्यू कार्य जारी

Lucknow Car accident

लखनऊ के रिंग रोड के पास यह घटना (Lucknow Car accident) देखने को मिली जिसमें कार के फिसल कार नदी में गिरने की बात सामने आ रही है। कार में चार लोगों के साथ एक पालतू कुत्ता भी सवार था जिसकी मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि घर के सदस्य यहां अक्सर अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए आते थे। कार पेपर मिल कालोनी की ओर से समता मूलक चौराहे की तरफ जा रही थी तभी अचानक से अनियंत्रित होकर कार गोमती नदी में जा गिरी।

घटना (Lucknow Car accident) के बारे में पता चलते ही स्थानीय नागरिकों ने आपसी सहयोग के द्वारा दो लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि शेष दो लोगों को बचाने का कार्य देर रात तक चलता रहा।

कौन है कार चालक व कार में सवार लोग?

पीयूष मोर्डिया जो कि संयुक्त पुलिस आयुक्त हैं, ने घटना (Lucknow Car accident) की जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक दुबे जो कि विकासनगर के सेक्टर दो में रहते हैं वे अपने साथी दुष्यंत कुमार, मीना एवं राहुल के साथ गोमती नदी के किनारे पर समता मूलक चौराहे की तरफ जा रहे थे तभी तट पर पानी जमा होने से कार फिसल कर नदी के दलदल वाले भाग में फंस गयी। वहीं मौजूद समीर नामक युवक ने साथियों की मदद से अभिषेक और दुष्यन्त को तो सकुशल बाहर निकाल लिया लेकिन राहुल और मीना का पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि जिस पालतू कुत्ते को वे टहलाने के लिए लाये थे उसकी मौत हो गयी।

दुर्घटना ग्रस्त कार को क्रेन की मदद से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी लेकिन दलदल में फंसने और घना कोहरा व अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में काफ़ी बधाएँ आयीं। रस्सी के टूट जाने से भी बचाव कार्य में विलम्ब हुआ। (Lucknow Car accident) घटना स्थल पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास, एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल), एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के साथ साथ दमकल विभाग की टीम भी मौजूद रही।

UP News : चाचा ही बन गया अपने 7 वर्षीय भतीजे की जान का दुश्मन, कर दिया ये काम

Exit mobile version