UP Political News : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर बोला हमला

WhatsApp Image 2023 03 09 at 2.35.58 PM
UP Political News: Deputy CM Brajesh Pathak attacked SP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:02 AM
bookmark
  UP Political News : लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर जानकर निशाना साधा है। गुरुवार को डिप्टी सीएम ने लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर भारत में भ्रष्टाचार भूषण का अवार्ड मिले तो वो सिर्फ अखिलेश यादव को देना चाहिए। क्योंकि इनकी सरकार घोटालेबाज सरकार थी। पाठक ने सपा सरकार के दौरान किए गया कार्यों के लैपटॉप, आगरा एक्सप्रेस- वे समेत कई उदाहरण देते हुए अखिलेश पर खूब हमला बोला है।

UP Political News :

  सपा सरकार में 2 हजार करोड़ का एंबुलेंस घोटाला हुआ- पाठक ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी इस लेटर पर हस्ताक्षर किए हैं। सपा सरकार में हमेशा से ही भ्रष्टाचार में डूबी रही है। सपा शासन में 2 हजार करोड़ एम्बुलेंस घोटाला हुआ। रिवर फ्रंट, जेपीएनआइसी घोटाला, भूखंड आवंटन, खनन के घोटाले सपा सरकार में हुए। अखिलेश सरकार में लैपटॉप घोटाला भी हुआ। चयन आयोग भी घोटाले से अछूता नहीं है। सपा के नेता जनता के सामने झूठी तस्वीर बढ़-चढ़कर पेश कर रहे हैं। 9 नेताओं ने पीएम को लिखा पत्र - डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 9 नेताओं ने एक पत्र पीएम मोदी को लिखा है। उसमें नेताओं ने आरोप लगाया कि एजेंसियां लगातार विपक्ष के नेताओ को टॉरगेट कर रही है। जबकि हकीकत यह है कि यह सभी नीता भ्रष्टाचार में डूबे हैं। घोटालेबाज नेता अपने आप को बचाने के लिये पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख रहे हैं। भ्रष्टाचारियों, कदाचारियों पर भाजपा कार्रवाई कर रही है। इसलिए प्रदेश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है। पुलिस भर्ती और समाजवादी पेंशन में भी बड़ा घोटाला हुआ।

Income Tax Department : सावधान!इन कारणों से आ सकता है Income Tax Notice

अगली खबर पढ़ें

UP News: अब्बास-निखत मुलाकात मामले में जेल अधिकारियों के कब्जे से 6 लाख रुपये बरामद

18 5
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:34 AM
bookmark

UP News /चित्रकूट। उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत की गैर कानूनी ढंग से मुलाकात मामले में पुलिस ने जेल अधिकारियों के आवास से करीब छह लाख रुपये की नकदी, एक कार और दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

UP News

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी तथा उसकी पत्नी निखत बानो की गैरकानूनी तरीके से जेल में मुलाकात के पीछे मोटी रकम एवं महंगे उपहार का लालच ही सबसे बड़ा कारण रहा।

उन्होंने बताया कि जेल में रहने के दौरान अब्बास को जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर व वार्डन का पूरा सहयोग मिलता रहा। उन्होंने बताया कि सोमवार को जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार तथा वार्डन जगमोहन का चिकित्सीय जांच कराकर पुलिस ने लखनऊ रवाना किया, जहां तीनों को भ्रष्टाचार निवारण अदालत में पेश किया गया।

जेल अधीक्षक, जेलर व वार्डन की भूमिका

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके कब्जे से पुलिस ने लगभग छह लाख की नकदी, कार तथा दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल में लगभग दो माह से चल रहे गैरकानूनी कार्य के पीछे जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार तथा वार्डन जगमोहन सिंह (तीनों निलंबित) की ही मुख्य भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में सामने आया कि रुपयों के लालच और विधायक अब्बास अंसारी के प्रभाव में आकर इन्होंने उसे जेल में पूरी छूट दी थी। बिना पर्ची उसकी पत्नी निखत और वाहन चालक नियाज डिप्टी जेलर चंद्रकला के कमरे में मिलते थे।

इस दौरान वार्डन जगमोहन सिंह जेल के अंदर तथा बाहर की व्यवस्था संभाला करता था। यही वार्डन कैंटीन चलाने वाले नवनीत सचान के घर से छह लाख रुपये लेकर आया और इन अधिकारियों को बांटा था।

जेलर को गिफ्ट में मिली थी कार

प्रकरण की जांच टीम ने जेल अधीक्षक के आवास से चार लाख व जेलर के आवास से एक लाख 80 हजार रुपये की नकदी के साथ एक कार व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद कार जेलर संतोष को उपहार में दी गई थी। इसकी एक किश्त का नकद भुगतान हुआ है, ऐसे में इस बात की आशंका है कि जो नकदी मिली है उसी से इसका भुगतान हुआ है।

उन्होंने कहा कि नकदी व तोहफे देने का सिलसिला कई बार चला है, जिसकी जानकारी ली जा रही है। अभी तक यह पता चला कि अंतिम बार सात फरवरी को छह लाख रुपये दिए गए थे।

जांच अभी भी जारी

एसपी के अनुसार, आगे की जांच अभी जारी है, कई और नाम सामने आ सकते हैं। इसमें जेल से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी भी होंगे।

आपको बता दें कि अब तक इस मामले में अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो, वाहन चालक नियाज, सपा नेता फराज खान, कैंटीन चलाने वाला नवनीत सचान, डिप्टी जेलर चंद्रकला को पहले ही जेल भेजा जा चुका है और मामले में अब तक कुल आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

UP News : क्या दूसरा ‘विकास दुबे काण्ड’ करेगी UP सरकार : मायावती

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : क्या दूसरा 'विकास दुबे काण्ड' करेगी UP सरकार : मायावती

17 6
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:32 PM
bookmark

UP News/ लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को कहा कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई से जनता में कानून के राज को लेकर व्यापक संदेह पैदा हो गया है और पूरा देश देख रहा है कि क्या सरकार अपराधियों को सड़क पर खत्म करने का तरीका अपनायेगी।

UP News

मायावती ने दो सिलसिलेवार ट्वीट में उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई पर गम्भीर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकाण्ड के बाद इस संबंध में काफी आपाधापी में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई जो जनता के सामने आई है, उससे लोगों के बीच प्रदेश में कानून के राज के प्रति भारी संदेह है कि क्या सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा 'विकास दुबे काण्ड' करेगी। विकास दुबे जुलाई 2020 में कानपुर देहात के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की घात लगाकर हत्या किये जाने के मामले में मुख्य अभियुक्त था। मध्यप्रदेश से कानपुर लाते वक्त रास्ते में राज्य पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ हुई कथित मुठभेड़ में मारा गया।

प्रयागराज में पिछले महीने हुए उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों के हत्याकांड के मामले में प्रमुख अभियुक्त पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिजन ने अहमद, उसके भाई और बेटों की फर्जी मुठभेड़ में हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है।

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा 'वैसे पुराने राजू पाल हत्याकाण्ड के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर सरकार कानून—व्यवस्था के मामले में काफी तनाव एवं दबाव में है, मगर पूरा देश देख रहा है कि क्या सरकार कानून द्वारा कानून के राज पर अमल करेगी या अपराधियों को सड़क पर समाप्त करके अपराध रोकेगी?' गौरतलब है कि गत 24 फरवरी को प्रयागराज में एक दुस्साहसिक वारदात में हथियारबंद बदमाशों ने पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटों, उसके साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले में शामिल बताये जा रहे अरबाज और विजय चौधरी क्रमश: गत 27 फरवरी और छह मार्च को पुलिस के साथ हुई कथित मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।

अतीक अहमद के परिजन ने सोमवार को प्रयागराज में संवाददाता सम्मेलन में अहमद, उसके भाइयों और बेटों को फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने की आशंका जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगायी थी।

Holi 2023: बिना इजाजत डाला रंग तो पुलिस आपके खिलाफ ले सकती है एक्शन

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।