Sunday, 15 September 2024

5 लाख दो, नहीं तो जान से धो बैठोगे हाथ, लखनऊ में एक डॉक्टर से मांगी गई रंगदारी

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक प्रसिद्ध डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।…

5 लाख दो, नहीं तो जान से धो बैठोगे हाथ, लखनऊ में एक डॉक्टर से मांगी गई रंगदारी

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक प्रसिद्ध डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर मनीष टंडन को बदमाश ने गुमनाम पत्र भेजकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। बता दें कि डॉ. मनीष का चौक के पाटा नाले पर क्लीनिक है। धमकी से डरे सहमे डॉक्टर ने 3 महीने बीत जाने के बाद शिकायत की। चौक थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। हालाकिं रंगदारी मांगे जाने के मामले में डॉक्टर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Lucknow News in hindi

5 लाख की मांगी रंगदारी

लखनऊ के चौक थाना प्रभारी चौक केके तिवारी ने बताया कि ठाकुरगंज में रहने वाले गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. मनीष टंडन को एक गुमनाम पत्र देकर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। तीन महीने पहले आये इस पत्र पर डॉ. मनीष ने चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है। फिलहाल इस पूरे पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पत्र भेजकर धमकी देने वाले का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है।

मांग पूरी न होने पर जान से मारने की मिली धमकी

गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. मनीष टंडन को गुमनाम पत्र भेजकर पाँच लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। यहां ठाकुरगंज नेपियर रोड पार्ट-1 पर डॉ. मनीष टंडन का चौक में पाटा नाला के पास सुभाष चन्द्र बोस कॉम्पलेक्स में क्लीनिक है। उन्होंने तहरीर में लिखा है कि 5 जुलाई को एक लिफाफा उनकी क्लीनिक पर आया था। इसमें एक पत्र रखा था, जिसमें पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। मांग पूरी न होने पर मारने की धमकी दी गई थी। चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

बड़ी खबर : CM योगी ने दिए इजरायल तथा हमास पर कडे निर्देश

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1