Site icon चेतना मंच

Lucknow News : लखनऊ की मेयर 110 पार्षदों के साथ लेंगी शपथ

Lucknow News : Mayor of Lucknow will take oath along with 110 councilors

Lucknow News : Mayor of Lucknow will take oath along with 110 councilors

 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से शहर की सरकार शुरू हो जाएगी। राजधानी समेत यूपी के अलग अलग शहरों में मेयर और पार्षद शपथ लेंगे। इसी कड़ी में लखनऊ में कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। इसमें महापौर सुषमा खर्कवाल के साथ 110 वार्डो के पार्षद शपथ ग्रहण करेंगे। दोपहर करीब 12.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा। लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब शपथ दिलाएंगी।

Lucknow News :

 

राजनाथ सिंह और कौशल किशोर को न्यौता

इस दौरान सभी विधायकों को बुलाया गया है। लेकिन डिप्टी ब्रजेश पाठक का दूसरे शहर में कार्यक्रम है ऐसे में उनका आना मुश्किल है। बता दें कि लखनऊ में बीजेपी के 7 और सपा के दो विधायक है। इसके अलावा सांसद को भी निमंत्रण दिया गया। लेकिन देश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आना मुश्किल है। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर अगर शहर में रहते हैं तो वह कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। हालांकि इस दौरान बीजेपी के अन्य नेता शामिल होंगे।

मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं सुषमा

लखनऊ की नवनिर्वाचित मेयर सुषमा खर्कवाल की बात करें तो वो मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली है। सुषमा पिछले करीब 30 सालों से बीजेपी से जुड़ी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय से पार्टी से जुड़ी सुषमा उस दौर में भी दो छोटे बच्चे होने के बाद भी रैलियों में स्कूटर से आती थी उनके पति सेना से रिटायर हुए है।

1500 लोगों को दिया गया आमंत्रण

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के लिए शहर में करीब 1500 लोगों को आमंत्रण दिया गया है। इसमें एक-एक पार्षद करीब 5 लोगों को अपने साथ कार्यक्रम में ला सकते है। शपथ लेने के साथ ही 23 जून से पहले सदन की पहली बैठक करनी होगी। इसमें नगर निगम कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। बता दें कि पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया के बाद यह दूसरा मौका होगा जब राजधानी में मेयर की कमान महिला संभालेगी।

USA News : मोदी की यात्रा से पहले भारत जाएंगे अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन

Exit mobile version