Lucknow News: उत्तर प्रदेश की विधान परिषद की 2 सीटों पर 29 मई को मतदान होना है। ऐसे में समाजवादी पार्टी में एमएलसी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को सपा ने रामजतन राजभर और राम करण निर्मल को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, सदस्यों की संख्या कम होने की वजह से समाजवादी पार्टी की जीत की संभावना तो नहीं है लेकिन दलित और पिछड़े वर्ग के दो नेताओं को उम्मीदवार बनाकर अखिलेश यादव ने एक बार फिर जातिगत आधार पर बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे कि राजभर समाज और दलित वोटर्स समाजवादी पार्टी की तरफ लोकसभा चुनाव 2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर सके।
29 मई को होगा मतदान
Lucknow News: वहीं नगर निकाय चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय में 11 बजे बड़ी बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ- साथ सपा विधायक मौजूद रहें। बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आज आखिरी दिन है ऐसे में सपा ने भी दोनों प्रत्याशियों को उतार दिया। दोपहर 1 बजे विधानसभा पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बता दें कि 29 मई को इस चुनाव के लिए वोटिंग होगी और उसी दिन वोटिंग की गिनती की जाएगी।
Lucknow News: बीजेपी प्रत्याशी ने किया नामांकन
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर चुनाव हैं। इस चुनाव के लिए बीते कई दिनों से उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी में मंथन चल रहा था। बीजेपी की तरफ से कुछ नामों पर विचार किया गया। इसके बाद बीते मंगलवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया। पार्टी ने पद्ममसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह को इस चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। इस दौरान सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा के तमाम बड़े नेता विधानसभा में मौजूद रहें।
संदीप तिवारी