Site icon चेतना मंच

Lucknow News Today: गर्मी से बड़ी राहत, लेकिन बिपरजॉय ने बढ़ाई लोगों की चिंता, यूपी में अगले 3 दिनों तक अलर्ट

Lucknow News Today:

Lucknow News Today:

 

Lucknow News Today:  उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से गर्मी से बड़ी राहत मिली है। लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, उन्नाव समेत यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश से मौसम ठंडा हुआ है। वहीं गुरुवार को भी 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सुबह से बादल छाए हुए हैं इसके साथ ही छिटपुट बारिश भी हुई है। हालांकि बिपरजॉय को लेकर लोगों में चिंता बनी है। फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दिन तीनों तक साइक्लोन का असर जारी रहेगा। वहीं तेज हवाएं भी चलेंगी।

72 घंटे तक रहेगा असर

Lucknow News Today:

वहीं साइक्लोन के असर की बात करें तो मैनपुरी में 105 और कानपुर में 52 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही लखनऊ के कुछ हिस्सों में सुबह 5.30 बजे तक बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से यूपी में करीब 3 दिन पहले मानसून एंट्री कर सकता है। हालांकि, अभी 72 घंटे तक बिपरजॉय 1 के असर से तेज हवाएं और बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे पहले यूपी में 29 जून तक मानसून आने की उम्मीद थी, लेकिन अब 26 जून तक दस्तक दे सकता है।

पूर्वी यूपी में नहीं हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय साइक्लोन मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के ऊपर से गुजर चुका है। मगर, इसके गुजरने के बाद भी अभी 3 दिन तक ये यूपी में बारिश का कारण बनेगा। बिपरजॉय के असर से कानपुर, लखनऊ, मैनपुरी में गुरुवार सुबह तक बारिश हुई। वहीं अभी भी घने बादल छाए हैं। इसके साथ ही पूर्वी यूपी के वाराणसी और प्रयागराज में बारिश नहीं हो रही है। इसलिए यहां का अधिकतम तापमान 40°C के करीब बना हुआ है। लेकिन अन्य जिलों में अभी मौसम से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है।

USA News : विकास की गति बनाए रखने के लिए प्रतिभा की ‘पाइपलाइन’ की जरूरत है : मोदी

Exit mobile version