Site icon चेतना मंच

Lucknow News Today: यूपी में IAS-PCS अफसरों के तबादले, बालकृष्ण त्रिपाठी बने विशेष सचिव, देखें पूरी लिस्ट

UP News 

UP News 

 

Lucknow News Today: संदीप तिवारी /  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को 16 IAS- PCS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव एपीसी से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग तैनाती दी गई है। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी विभाग के साथ ही महिला कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। बृजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा ACO की तैनाती, आईएएस योगेंद्र यादव को कमिश्नर निशक्तजन एवं अपर सचिव समाज कल्याण में तैनाती दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कुछ अन्य अधिकारियों के तबादले करेगी ।

Lucknow News Today: राजेश कुमार सिंह बने GVP के सचिव

वहीं लम्बे समय से गन्ना और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय भूसरेड्डी  के रिटायरमेंट के बाद शासन में बदलाव किया गया है। जीएस नवीन को राहत आयुक्त प्रभारी और राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह के गन्ना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस अधिकारियों के तबादलों में राजेश कुमार सिंह को सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में तैनाती दी गई है।

लखनऊ ADM प्रशासन बनी शुभी काकन

Lucknow News Today: लखनऊ एडीएम प्रशासन शुभी काकन को बनाया गया है। PCS सिद्धार्थ को सिटी मेजिस्ट्रेट लखनऊ और राकेश सिंह को एडीएम FR लखनऊ, अरुण सिंह एडीएम बाराबंकी बनाए गए है। इसके अलावा विनीत कुमार सिंह को एडीएम एफआर, गोरखपुर अंजनी कुमार सिंह को एडीएम सिटी गोरखपुर, मंगलेश दुबे सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर, गुलाबचंद एडीएम, मुरादाबाद रणविजय सिंह एडीएम गाजियाबाद, संजय कुमार एडीएम एफआर जालौन, गुलाबचंद एडीएम मुरादाबाद बनाए गए हैं।

Noida News : बुलेट ट्रेन के नाम पर एक कंपनी ने दूसरी कंपनी को ठगा

#yogi #breakingnews #bjp #lucknow #iastransfer

Exit mobile version