Site icon चेतना मंच

Lulu Mall : नमाज के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंची करणी सेना

Lucknow: लखनऊ। राजधानी स्थित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार को करणी सेना और राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने मॉल के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ता वहीं हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस ने 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हुई।

राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा शनिवार की दोपहर एक बजे 12 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ लुलु मॉल पहुंचे। वे हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे। कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का जाप कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें मॉल के बाहर ही रोक दिया। आदित्य ने कहा कि जब परिसर के अंदर नमाज हो रही है, तो हमें क्यों रोका जा रहा है। हमें अंदर जाने दिया जाए।

सीएम योगी ने 8 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। 11 जुलाई से मॉल को पब्लिक के लिए खोला गया। तीन दिन पहले लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू महासभा और हिंदुवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण ने मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया।

मॉल के मैनेजर समीर वर्मा ने हिंदू महासभा के अध्यक्ष शिशिर के घर जाकर माफी मांगी। पुलिस ने किरण को हाउस अरेस्ट किया। लेकिन, ये मामला यही नहीं थमा। हिंदू संगठनों का विरोध अब भी जारी है। लुलु मॉल के मैनेजर समीर वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है। एक नोटिस भी लुलु मॉल के अंदर लगाया है, जिसमें धार्मिक प्रार्थना मॉल के अंदर न करने की बात कही गई है।

Exit mobile version