Site icon चेतना मंच

अखिलेश यादव से मिले फिल्म अभिनेता रजनीकांत, बोले- 9 साल से चल रही हमारी दोस्ती Rajnikant Akhilesh Meet

Rajnikant Akhilesh Meet

Rajnikant Akhilesh Meet

Rajnikant Akhilesh Meet : लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा अध्यक्ष से मिलने के बाद वह अयोध्या के लिए रवाना हो गए। वहां वो रामलला के दर्शन करेंगे। अखिलेश से मुलाकात के बाद रजनीकांत ने कहा कि मैं 9 साल पहले मुंबई में एक समारोह में अखिलेश यादव से मिला था और तब से हमारी दोस्ती चल रही है। उन्होंने कहा कि हम फोन पर बात करते हैं। 5 साल पहले जब मैं यहां शूटिंग के लिए आया था तब मैं उनसे नहीं मिल सका था। अब वह हैं यहां तो मेरी उनसे मुलाकात हुई। योगी आदित्यनाथ से अपनी मुलाकात को उन्होंने बढ़िया बताया। बता दें कि इससे पहले शनिवार शाम को रजनीकांत सीएम योगी से मिले थे।

Rajnikant Akhilesh Meet

सीएम योगी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

हालांकि, योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात काफी चर्चा में रही, क्योंकि रजनीकांत ने मुलाकात के दौरान हाथ मिलाने की बजाय उनके पैर छुए। इसके पहले अभिनेता रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। वहीं लखनऊ के एक थिएटर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ फिल्म जेलर की विशेष स्क्रीनिंग में भी भाग लिया। कुछ देर तक फिल्म देखने के बाद मौर्य ने कहा कि मुझे कुछ देर के लिए जेलर देखने का मौका मिला। मेरी पहले से प्रतिबद्धताएं थीं, और मुझे पार्टी कार्यक्रम शामिल होना था, नहीं तो मैं पूरी फिल्म देख लेता। मैंने अभिनेता रजनीकांत की कई फिल्में देखी हैं।

शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे रजनीकांत

‘थलाइवा’ के नाम से मशहूर रजनीकांत 10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म जेलर के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। जब अभिनेता से उनकी फिल्म के अच्छे कलेक्शन पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, सब भगवान की कृपा है। इससे पहले एक्टर उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर गए थे। उन्होंने शुक्रवार को झारखंड के प्रसिद्ध छिन्नमस्ता मंदिर का भी दौरा किया और पूजा-अर्चना की। उन्होंने रांची के यगोदा आश्रम में ध्यान करते हुए करीब एक घंटा बिताया था। Rajnikant Akhilesh Meet

Mathura News : हैवानियत की हद, जमीन पर पटक कर मासूम की हत्या, भीड़ ने आरोपी को किया अधमरा, देखें वीडियो

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version