Saturday, 23 November 2024

UP Excise Department Transfer : आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर हुए तबादले, नोएडा में DIO सुबोध श्रीवास्तव को मिली तैनाती

UP Excise Department Transfer : Noida News / लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां प्रदेश शासन ने 11…

UP Excise Department Transfer : आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर हुए तबादले, नोएडा में DIO सुबोध श्रीवास्तव को मिली तैनाती

UP Excise Department Transfer : Noida News / लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां प्रदेश शासन ने 11 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं, वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग में भारी फेरबदल किया गया है। गौतमबुद्धनगर समेत 23 जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है और नई तैनाती दी गई है। सुबोध श्रीवास्तव को गौतमबुद्धनगर का डीआईओ बनाया गया है।

UP Excise Department Transfer

मिली जानकारी के अनुसार, तबादला नीति 2023-24 के तहत आबकारी विभाग में जिन जनपदों में अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है, उनमें बस्ती, जौनपुर, बिजनौर समेत 23 जिलों के जिला आबकारी अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा सहायक आबकारी आयुक्त डिस्टलरी समेत कई अधिकारियों के तबादले हुए हैं।

आबकारी कमिश्नर सेंथिल पांडियन सी. ने 36 सहायक आबकारी आयुक्त/ जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले और नव प्रोन्नत सहायक आबकारी आयुक्त की तैनाती की है। जिन जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें राजेश त्रिपाठी को बस्ती, उमेश चन्द्र पांडेय को जौनपुर, मृत्युन्जय प्रताप सिंह को बलरामपुर, सुबोध कुमार को गौतमबुद्धनगर, वरुण कुमार को बिजनौर, राजवीर सिंह को लखीमपुर खीरी, राजेन्द्र प्रसाद को बांदा, उदय प्रकाश को शाहजहांपुर, रविशंकर को सहारनपुर, कुलदीप दिनकर को बाराबंकी, नवीन कुमार सिंह को बागपत, अखिलेश कुमार सिंह को अंबेडकरनगर, राकेश बहादुर सिंह को मुजफ्फरनगर, अनूप शर्मा को एटा, प्रदीप दूबे को हरदोई, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा को महोबा, अतुल कुमार श्रीवास्तव को गोंडा, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी को कुशीनगर, घनश्याम मिश्रा को जनपद श्रावस्ती, राजेश प्रसाद को कौशाम्बी, सुधीर कुमार को फर्रुखाबाद, पवन कुमार को आजमगढ़ और कृष्ण मोहन को हाथरस में तैनाती दी गई है।

इसके अलावा सहायक आबकारी आयुक्त डिस्टलरी के पद पर सत्य प्रकाश पांडेय को जैन आसवनी, संतोष कुमार को कायमगंज आसवनी, गिरीश चन्द्र वर्मा को खम्भारखेड़ा, प्रमोद कुमार गिरि को चिलवरिया आसवनी व अभय गंगवार को धामपुर आसवनी, बिजनौर में तबादला किया है। नरेन्द्र सोनकर को प्रवर्तन 1 अलीगढ़, निरंकार नाथ पांडेय को प्रवर्तन-1 सहारनपुर, वाचस्पति शुक्ला को प्रवर्तन-1 मुरादाबाद, मनोज कुमार गौतम को प्रवर्तन-2 गोरखपुर, बजरंग बहादुर सिंह को प्रवर्तन 4 मेरठ, बच्चा लाल को प्रवर्तन अयोध्या तथा बीरबल प्रसाद मानिक को प्रवर्तन 1 लखनऊ के पद पर और योगेन्द्र कुमार सिंह को सहायक आबकारी आयुक्त लाइसेंसिंग मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा अरविन्द कुमार सिंह को आबकारी निरीक्षक से सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर प्रोन्नति देते करते हुए दौराला आसवनी मेरठ में तैनाती दी गई है।

IPS Officer Transfer बड़े स्तर पर IPS अधिकारियों के हुए तबादले, कुलकर्णी बने गौतमबुद्धनगर के अपर पुलिस आयुक्त

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post