आजम खान के प्रति दिखाई होती मोहब्बत तो नहीं होती ये दुर्दशा, अखिलेश के सारस प्रेम पर AIMIM ने बोला हमला

20 8
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:38 AM
bookmark

UP News / लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सारस पर सियासत तेज हो गई है। एक ओर जहाँ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मामले पर योगी सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं। वहीँ सारस के प्रति दिखाए जा रहे प्रेम पर विपक्ष हमलावर हो गया है। AIMIM प्रवक्ता असीम वकार ने सोमवार को एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि अगर इतनी मोहब्बत अखिलेश ने सपा नेता अंजाम खान के लिए दिखाई होती तो आज उनके परिवार की ये दुर्दशा न हुई होती। 10 फीसदी सांत्वना आजम और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को लेकर दिखाई होती तो उनकी सदस्यता रद्द न होती।

UP News

45 दिनों में अखिलेश ने किए 30 पोस्ट - वकार

असीम वकार ने कहा कि 45 दिनों में अखिलेश यदव ने करीब 25 से 30 पोस्ट सारस की रिहाई को लेकर किये हैं। फेसबुक और ट्विटर में पोस्ट करके उन्होंने सरकार पर दबाव बनाया लेकिन अफसोस इस बात का है सारस से जितनी मोहब्बत अखिलेश यादव को हो गई है अगर इतनी मोहब्बत आजम खान से दिखाई होती है तो आज आजम खान और उनके परिवार की जो दुर्दशा हुई है उसपर अखिलेश ने अफ़सोस नहीं जताया। अगर उन्होंने 10 फीसदी भी पोस्ट कर दिया होता तो आजम खान और उनके बेटे की विधानसभा की सदस्यता न गई होती।

आजम खान से मिलने में लगा दिए 2 साल

AIMIM प्रवक्ता ने कहा कि अफसोस देखिए अखिलेश यादव ट्वीट करते हुए लिख रहे हैं कि "हुक्मरानों से है, परिंदों का बस यही कहना आज़ाद कर दो, हमको पिंजरों में नहीं रहना" वहीं जैसे ही सारस को चिड़ियाघर कैद में लेकर गए। वैसे ही अखिलेश यादव सारस से मिलने पहुंच गए और आजम खान से जेल में मिलने के लिए 2 साल लग गए। वकार ने तंज कसते हुए कहा कि कहीं एक दिन ऐसा ना हो कि सारस के प्रति जितनी मोहब्बत दिखाई जा रही है। योगी आदित्यनाथ 11 सारस, 11 मुर्गियां और 11 बतख अखिलेश यादव को न गिफ्ट कर दें।

UP News - अखिलेश ने सीएम पर बोला था हमला

बता दें कि बीते दिनों अखिलेश ने अमेठी निवासी आरिफ से सारस छीने जाने का विरोध किया था। सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा अमेठी से जबरदस्ती ले जाकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोगा गया। अब यह गायब है। राज्य पक्षी के प्रति ऐसी लापरवाही गंभीर विषय है। भाजपा तत्काल सारस खोजे नहीं तो पूरी दूनिया के पक्षी प्रेमी आंदोलन करेंगे। मुख्यमंत्री चाहें तो लापता सारस का कोई नामकरण कर दें। लेकिन उसे ढूढकर उसकी जान जरूर बचाएं। वो सारस भी पूरे उत्तर प्रदेश को वैसे ही प्रिय है, जैसे मुख्यमंत्री को गोलू।

Delhi : विपक्ष के अनुभवी नेताओं का संदेश समझने के बजाय संदेशवाहक पर हमला हो रहा है: नकवी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : भारत पूरी दुनिया को पर्यावरण संरक्षण की नई राह दिखा रहा : योगी

26 7
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Apr 2023 11:04 PM
bookmark

UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया को पर्यावरण संरक्षण की नई राह दिखाने का कार्य कर रहा है।

UP News

सोमवार को मुख्यमंत्री ने यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय 'नेशनल क्लाइमेट कॉन्क्लेव-2023' का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'एक तरफ विकास आज की आवश्यकता है, तो पर्यावरण और प्रकृति के प्रति दायित्वों से भी हम मुक्त नहीं हो सकते।'

लोगों को सावधान करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'मनुष्य ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए प्रकृति का अति दोहन करके जिन दुष्परिणामों को आमंत्रित किया है, आज हम सब उसके भुक्तभोगी बन रहे हैं।'

उन्‍होंने कहा, 'क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) आज दुनिया के सामने एक बड़ी चुनौती है। विगत सालों में असमय अतिवृष्टि के रूप में हम सबने इसके दुष्परिणामों को देखा है।'

प्रदेशभर में 35 करोड़ पौधों का रोपण

उन्‍होंने कहा कि भारत की परंपरा सदैव से पर्यावरण हितैषी रही है और उत्तर प्रदेश में लगातार इस दिशा में कार्य हो रहे हैं। आगामी जुलाई माह में प्रदेशभर में 35 करोड़ पौधा रोपण किया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 2017 के बाद से अब तक प्रदेश में 133 करोड़ पौधारोपण का कार्य हुआ है। यही कारण है कि आज प्रदेश की जनता में भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर सकारात्मक भाव पैदा हुआ है।

आदित्यनाथ ने दो दिवसीय नेशनल क्लाइमेट कॉन्क्लेव में देशभर से आए प्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे प्राचीन ग्रंथ में वेदों में अथर्ववेद का एक सूक्त हमें धरती के प्रति अगाध निष्ठा के साथ जोड़ने का प्रयास करता है।

100 साल पुराने वृक्षों का संरक्षण

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उ.प्र. में आम नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण का भाव पैदा हुआ है। आज हम 100 साल से पुराने वृक्षों को विरासत वृक्ष के रूप में मान्यता देकर उनका संरक्षण कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे कई वृक्ष हैं, जिनके नीचे बैठकर क्रांतिकारियों ने देश की आजादी की रणनीति तय की।

इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत का ‘ग्रोथ इंजन’ बन रहा है।

यादव ने कहा कि यहां आयोजित क्लाइमेट कॉन्क्लेव 2023 का दो दिवसीय आयोजन पर्यावरण के क्षेत्र में मील का पत्थर बनेगा।

Fake Encounter : गुजरात सरकार को याचिकाकर्ताओं के अधिकार पर संदेह

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Lucknow: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनाया कड़ा रुख, कहा- माफिया अतीक के परिवार में किसी को नहीं देंगे टिकट

Maya
Lucknow:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:25 PM
bookmark
  Lucknow:  उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से राजनीतिक पार्टियों ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है। पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार गरीबों, दलितों और मुसलमानों के अधिकारों का हनन कर रही है। वहीं मायावती ने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की भी मांग की है।

Kanpur news: टायर फटने से पलटी प्राइवेट बस,एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल

Lucknow: अतीक के परिवार में किसी को नहीं मिलेगा टिकट - मायावती

Lucknow: बसपा प्रमुख ने यूपी में नगर निकाय चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ओबीसी दलित और मुस्लिम वर्ग के साथ है। वही उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के परिवार का नाम सामने आने के बाद मायावती ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा की इस मामले में जो भी तथ्य सामने आए हैं खासतौर से अतिक की पत्नी का नाम आते ही और उसके फरार होते ही स्थितियां बदल गई हैं अब हमारी पार्टी ना तो अतिक को और ना ही उनके परिवार के किसी सदस्य को उम्मीदवार नहीं बनाएगी।इससे पहले  27 फरवरी को, प्रयागराज में, 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्या मामले में एक प्रमुख गवाह उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने कहा था कि उनकी पार्टी माफिया से नेता बने अतीक अहमद की पत्नी को निष्कासित कर देगी अगर वह जांच में दोषी पाई गई।

Gangster Deepak Boxer : सात समंदर पार से भी धर दबोचा दिल्ली पुलिस ने गोगी गैंग का सरगना