लखनऊ-मोहनलालगंज सीट से सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, कलेक्ट्रेट पहुँचे रविदास ने कह दी बड़ी बात

Namankan 1
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:14 PM
bookmark
Lucknow News : लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। वहीं देश के विभिन्न राज्यों समेत यूपी में दो चरणों के मतदान हो चुके हैं। फ़िलहाल तीसरे चरण के लिए राजनीतिक दल ज़ोर आज़माइश में जुटे हैं। वहीं 20 मई को पाँचवे चरण की वोटिंग होनी है। ऐसे में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी नामांकन पत्र दाखिल कर रहें हैं। इसी कड़ी में बुधवार को लखनऊ और मोहनलालगंज सीट से INDIA गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

लखनऊ और मोहनलालगंज के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनका रथ समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय से हजरतगंज प्रवर्तन चौक होते हुए डीएम कार्यालय पहुँचा। इस दौरान वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं मोहनलालगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी आर के चौधरी ने भी नामांकन किया है। उनके साथ पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे।

हार के डर से चले गए थे डिप्टी सीएम-रविदास

Lucknow News

DM कार्यालय पहुँचे लखनऊ से I.N.D.I.A गठबंधन प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के चेहरे पर वोट नहीं मिलने वाला था इसलिए वह अपने साथ दो राज्यों के मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री लेकर नामांकन करने पहुंचे थे। रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक हार के डर से मध्य सीट छोड़कर कैंट सीट पर चले गए थे।

भाजपा प्रत्याशियों ने सोमवार को किया था नामांकन

Lucknow News

बता दें कि बीते सोमवार को लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह और मोहनलालगंज सीट से उम्मीदवार कौशल किशोर ने नामांकन किया। इस दौरान जुलूस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल भी शामिल रहीं। रक्षा मंत्री सुबह 10.20 बजे लखनऊ में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचें थे। इसके बाद जुलूस की शक्ल में नामांकन करने कैसरबाग स्थित ज़िलाधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया।

Delhi News :राघव चड्ढा की गुमशुदगी से परेशान आप पार्टी के कार्यकर्ता !

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

LU में शुरू हुए सेमेस्टर एग्ज़ाम, लखनऊ समेत 5 ज़िलों के 3 लाख छात्र शामिल

UNIV JI
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Apr 2024 06:03 PM
bookmark
Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय की इवेन सेमेस्टर (सम सेमेस्टर) एग्जाम 30 अप्रैल यानी आज से शुरू हो रहे हैं। बता दें कि लखनऊ समेत 5 जिलों के 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सेमेस्टर एग्जाम में शामिल होंगे। लखनऊ के अलावा हरदोई, रायबरेली, सीतापुर व लखीमपुर खीरी के 263 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।

लखनऊ समेत 5 ज़िलों के 3 लाख छात्र हो रहें शामिल

वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन केंद्रों पर निगरानी के लिए परीक्षा भवन के तीसरे तल पर 31 कंप्यूटर स्क्रीनों से लैस कंट्रोल रूम सेंटर बनाया गया हैं। यही से सभी केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। पहली बार विश्वविद्यालय की परीक्षा 2 की जगह 3 शिफ्ट में होगी।

राशिफल 30 अप्रैल 2024- आज का दिन लाएगा जीवन में कौन से नए बदलाव जानें आज के राशिफल में

31 कंप्यूटर स्क्रीनों से लैस कंट्रोल रूम सेंटर बनाया गया

Lucknow News

बता दें कि सेमेस्टर परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 से 10:30, दूसरी पाली 11:30 से 1 और तीसरी पाली दोपहर दो से 3:30 बजे तक होगी। हालांकि थ्योरी आधारित परीक्षा पूर्व की तरह दो पालियों में होंगी। मंगलवार को पहले दिन बीए NEP दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर के एग्जाम होंगे। वही बीएससी होम साइंस दूसरे और छठे सेमेस्टर की भी परीक्षाएं हो रही हैं।Lucknow News

बदल गई यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख, अब इस दिन होगी आयोजित

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IPL मैच के दौरान बदला रहेगा लखनऊ का यातायात,जान लीजिये पूरा रोडमैप

Lko e1714203870206
Lucknow Traffic Diversion
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:34 AM
bookmark
Lucknow Traffic Diversion : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 44वां मैच शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में LSG छठी तो वहीं RR आठवां मैच जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी। ऐसे में राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में किसी भी तरह की दिक्कत ना होने पाए इसको लेकर यातायात विभाग ने रोडमैप तैयार किया गया है। इसके तहत दोपहर तीन बजे से मैच खत्म होने के बाद 12 बजे तक शहीद पथ और स्टेडियम जाने के रास्ते में डायवर्जन लागू रहेगा। वहीं स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों से शहीदपथ पर शाम 6 से 8 बजे तक आवाजाही से बचने की अपील की गई है। बता दें कि प्लासियों मॉल के सामने या स्टेडियम के सामने ईधर-उधर अवैध पार्किंग करने पर गाड़ी को टो कर उठा लिया जाएगा।

QR से मिलेगी बड़ी मदद

वहीं जो दर्शक मैच देखने के लिए स्टेडियम आएंगे उनके टिकट पर क्यूआर कोड दर्ज होगा। जिसको स्कैन करने पर पार्किंग स्थलों का विवरण मैप के साथ में दिखेगा। जिससे उन्हें पार्किंग स्थल तक पहुंचने में आसानी होगी। इसके अलावा VIP के साथ आने वाले सुरक्षा कर्मियों को स्टेडियम में जाने की अनुमति बिना पास के नहीं होगी। बिना हार्ड कॉपी के टिकट के स्टेडियम में एंट्री नहीं होगी। मैच के दिन कोई काउंटर नहीं खुलेगा। मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। अंतिम प्रवेश मैच की दूसरी पारी के बीच तक दिया जाएगा। वहीं स्टेडियम से निकलने के बाद दोबारा आने की अनुमति नहीं रहेगी।

निजी वाहनों के लिए ये निर्देश

Lucknow Traffic Diversion 

जिन वाहनों का पास होगा वो वाहन अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियों होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। जिनके पास वाहन पास नहीं है वह अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियों मॉल में पार्किंग दी जाएगी। प्लासियों मॉल की पार्किंग भर जाने के बाद वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी। दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुये प्लासियों माल के पीछे वाहन पार्क करेंगें। VVIP और VIP के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल और पीएचक्यू के पीछे वाली सड़क पर वाहन पार्क करेंगे। स्टेडियम के पास वाहन पार्क नहीं किया जाएगा।

मैच के दौरान शहीद पथ पर नहीं चलेंगे ये वाहन

शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज और प्राइवेट बस सहित अन्य वाहन नहीं चलेंगे। यह वैकल्पिक रूट से चलेंगे। निजी वाहनों, किराये की टैक्सी और कार पर रोक नहीं होगी।सुल्तानपुर रोड़ पर वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे। अर्जुनगंज, कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से मुड़ेंगे। मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया और सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच में नही रूकेंगी। ये सड़क की दाई ओर ही चलेंगी। ई-रिक्शा और ऑटो शहीद पथ और सर्विस रोड़ पर नहीं चलेंगे। सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी कैब नहीं बैठाएगी। वहीं एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे। Lucknow Traffic Diversion

मैदान में उतरने से पहले CSK के धुरंधरों ने की जम कर पार्टी