Site icon चेतना मंच

UP IPS Transfer : यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

UP IPS Transfer

8 IPS officers transferred in UP, see full list

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने एक बार फिर आठ आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। जिन अफसरों के तबादले किए गए हैं उनमें लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया भी शामिल हैं। इन्हें अब एडीजी लखनऊ जोन की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि इससे पहले बीते 4 मार्च को तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था।

Delhi Excise Policy : दिल्ली आबकारी नीति मामले में BRS नेता के. कविता से 9 घंटे पूछताछ

UP IPS Transfer

इन अफसरों का हुआ तबादला

आईजी रेंज मेरठ में तैनात प्रवीण कुमार को आईजी रेंज अयोध्या, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ज्वाइंट सीपी पीयूष मोर्डिया ADG जोन लखनऊ, आईजी रेंज अलीगढ़ से दीपक कुमार को आईजी रेंज आगरा, आईजी आगरा रेंज नचिकेता झा को आईजी मेरठ, DIG एसएसआईटी, मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात अमित वर्मा को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त, आईजी रेंज देवीपाटन मंडल में तैनात उपेंद्र अग्रवाल को जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था लखनऊ में तैनाती दी गई है।

Satish Kaushik Case : दिल्ली पुलिस ने फार्महाउस से दवाइयां बरामद की

UP IPS Transfer

दो साल तक जेसीपी रहे पीयूष मोर्डिया

प्रवीण कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें 17 जनवरी, 2020 को मेरठ रेंज के आईजी नियुक्त किए गया था। वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में करीब दो साल से ज्यादा समय तक ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात रहे पीयूष मोर्डिया को अब एडीजी जोन लखनऊ में तैनाती दी गई है। आईपीएस दीपक कुमार लंबे समय से फील्ड में बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। आईजी रेंज अलीगढ़ से पहले चित्रकूट धाम रेंज डीआईजी के पद पर तैनात रहे। इसके अलावा अयोध्या के एसएसपी/डीआईजी के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version