भारत-इंग्लैंड के रोमांचक मुकाबले में शामिल सीएम योगी, कई अन्य हस्तियां भी रहेंगी मौजूद

06 17
World Cup 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Oct 2023 03:52 PM
bookmark

World Cup 2023 : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इकाना स्टेडियम पहुंच सकते हैं। माना जा रहा है कि सीएम योगी कुछ देर के लिए इस जोशीले मुकाबला के गवाह बनेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर विनी, सचिव जय शाह और बीसीसीआई के प्रमुख पदाधिकारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि भारत और इनलैंड के बीच वर्ल्ड कप का ये 29वां मैच है। हालांकि हजारों क्रिकेट प्रेमियों को टिकट न मिलने की वजह से निराशा हुई है जिन्हें TV पर मैच देखकर ही लुफ्त उठाना पड़ेगा।

World Cup 2023

मैच के दौरान मौजूद रहेंगी नामी हस्तियां

यहीं नहीं इस रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश और देश की कई नामी हस्तियां अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में मौजूद रहेंगी। इससे विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत खेले जाने वाले इस मैच की शान में और बढ़ोतरी हो जाएगी। मुकाबले के ठीक एक दिन पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर विनी और सचिव जय शाह ने स्टेडियम का मुआयना किया। यहां गणमान्य अतिथियों के अलावा विशिष्ट लोगों और सामान्य दर्शकों के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की। इन दोनों वरिष्ठ पदाधिकारी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वे स्टेडियम से चले गए और रविवार को वह मैच के दौरान मौजूद रहेंगे।

तिरंगे के साथ यूनियन जैक लहराते नजर आएंगे फैंस

बता दें कि इकाना स्टेडियम में तिरंगे झंडे के साथ ही बड़ी संख्या में यूनियन जैक भी लहराते हुए नजर आएंगे। सैकड़ों की संख्या में अंग्रेज दर्शन मुकाबले के गवाह बनेंगे, जिससे न केवल भारतीय टीम बल्कि अंग्रेज टीम का भी उत्साहवर्द्धन होता हुआ नजर आएगा। जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से भारी भीड़ को लेकर यह तय किया गया है कि स्टेडियम में प्रवेश का समय सुबह 11 से किया जाएगा। पहले यह व्यवस्था दोपहर 12 से थी। ऐसे में स्टेडियम में भीड़ को नियंत्रित करने में कामयाबी मिलेगी। वहीं ट्रैफिक सुधारने के लिए लखनऊ पुलिस बेहतर बंदोबस्त किए हैं। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

JCP ने लोगों से की ये अपील

जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को भारत इंग्लैंड के बीच वर्ड कप का मैच खेला जाएगा। वहीं 28 व 29 को एग्जाम भी है। ऐसे में 8 एसपी, 14 एडिशनल एसपी, 35 एसीपी, 143 इंस्पेक्टर, 516 एसआई, 21 महिला एसआई, 1776 हेड कांस्टेबल व कॉन्स्टेबल, 377 महिला कॉन्स्टेबल और 9 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। इसके साथ जेसीपी ने लोगों से अपील की है कि यदि मैच नहीं देखना है तो इकाना स्टेडियम की तरफ इस दिन न जाए।

नोएडा वासियों को जल्द ही मिलेगी एक और एक्सप्रेसवे की सौगात

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बदला यूपी पुलिस का मॉडल, 50 की उम्र पार होते ही मिलेगा रिटायरमेंट

03 18
UP Police New Rules
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:32 AM
bookmark

UP Police New Rules : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी पुलिस को लगातार चुस्त और दुरुस्त कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने एक बड़ा फैसला यूपी पुलिस को लेकर लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में काम करने वाले सभी जवानों को अब 50 साल की उम्र पार होते ही रिटायरमेंट का लेटर हाथ में थमा दिया जाएगा और पुलिस से विदाई दे दी जाएगी।

UP Police New Rules

शनिवार की शाम यूपी शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की उम्र 30 मार्च 2023 के बाद 50 साल हुई है, उन सभी को रिटायरमेंट दिया जाएगा। सरकार की मंशा साफ है, वो हर कीमत पर कानून व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करना चाहती है। उसका मानना है कि फिट पुलिस अधिकारियों का सक्रिय होना ज्यादा जरूरी है, वहीं जो काम करने में आनाकानी करते हैं, जो नकारा हो चुके हैं, उन्हें भी रिटयरमेंट दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि पुलिस की बकायदा एक स्क्रीनिंग भी की जाएगी जहां पर उनके कार्यक्षमता से लेकर योग्यता को भांपा जाएगा। इस बार ये भी देखा जा रहा है कि कौन सा पुलिस अधिकारी तेज फैसले ले रहा है और कौन उन्हीं फैसलों को लेने में काफी समय ले रहा है। इसे भी एक क्राइट एरिया के रूप में देखा जा रहा है। वैसे इससे पहले भी यूपी में पुलिस को लेकर ऐसी ही सख्ती दिखाई जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है। 2017 में जब बीजेपी की सरकार बनी थी, तब कानून व्यवस्था को ही एक ऐसा मुद्दा बनाया गया था जिसके दम पर समाजवादी पार्टी को सत्ता से हटाया गया। अब योगी सरकार किसी भी कीमत पर विपक्ष को कानून व्यवस्था के बहाने निशाना साधने का मौका नहीं देना चाहती।

छात्रा से मोबाइल लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने किया लंगड़ा, दूसरा आरोपी फ़रार

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बीएसपी नेता सतीश चन्द्र मिश्रा के नाती को टीचर ने पीटा, पिता ने दर्ज कराया केस, तनाव में है बेटा

2 13 e1698477471607
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Oct 2023 06:18 PM
bookmark
Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा के नाती को टीचर द्वारा बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उनके दामाद एडवोकेट परेश मिश्रा ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में आरोपी महिला टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पिता के मुताबिक, 10 वर्षीय बेटे को 26 तारीख को पीटी टीचर संगीता सहाय ने बुरी तरह से पीटा है। इस कारण चोटिल बेटे का इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में कराना पड़ा। वहीं इस घटना के बाद से बेटा काफी तनाव में है। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

एडवोकेट परेश मिश्रा के अनुसार पिटाई के कारण चोटिल बेटे का इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में कराया गया। इसके साथ ही उसकी चोटों का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया है। चिकित्सीय परीक्षण की प्रति पुलिस को सौंप दी है। पुलिस से इस मामले में दोषी टीचर को सजा दिलाने की मांग की गई है। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली ने बताया कि परेश मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। Lucknow News in hindi 

PT टीचर पर पिटाई का आरोप

दरअसल, सतीश चन्द्र मिश्र का नाती ला मार्टीनियर ब्वायज स्कूल हजरतगंज लखनऊ में कक्षा-5सी में पढ़ता है। बीते गुरुवार को दोपहर के समय लगभग एक बजे उसके क्लास के बच्चों की जूनियर सेक्शन की पीटी टीचर सहाय द्वारा सब बच्चों को अपने रूम में बुलाया गया। इस दौरान रेयांश मिश्रा के अलावा तीन अन्य बच्चों को अपने कमरे में पीटी टीचर ने रोक लिया। उसके बाद उसे बुरी तरह मारा। पिता के मुताबिक, इस घटना से मेरे बच्चे को मानसिक एवं शारीरिक क्षति पहुंची है। वह काफी आहत है और तब से गुमशुम है। इसके बाद से स्कूल जाने से इंकार कर रहा है, क्योंकि वह बहुत भयभीत है।

वैशाली मेट्रो स्टेशन की दूसरी मंजिल से कपड़ा व्यापारी ने लगाई छलांग,  हुई मौत

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।