Monday, 23 December 2024

UP News: 3 हजार करोड़ की लागत और आधुनिक सुविधा, कुछ ऐसा होगा यूपी का नया विधानसभा भवन

UP News: /लखनऊ/ देश की राजधानी दिल्ली में बनी नई संसद की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विधानभवन…

UP News: 3 हजार करोड़ की लागत और आधुनिक सुविधा, कुछ ऐसा होगा यूपी का नया विधानसभा भवन

UP News: /लखनऊ/ देश की राजधानी दिल्ली में बनी नई संसद की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विधानभवन निर्माण की योजना पर सरगर्मी तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, नए विधानभवन का निर्माण पुराने भवन से करीब एक किलोमीटर दूर दारुलशफा इलाके में कराया जा सकता है। हालांकि अभी दारुलशफा को विधायक आवास तौर पर जाना जाता है। ऐसे में यहां पर नए विधानभवन का निर्माण होने से इलाके की रौनक और बढ़ेगी। चर्चा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को यूपी के नए विधानभवन की आधारशिला रखी जा सकती है। वहीं इसके निर्माण कार्य को 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जो पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

UP News

3 हजार करोड़ की लागत से बनेगा यूपी का विधानसभा भवन 

यही वजह है कि योगी सरकार कम से कम एक सत्र नए विधानभवन में आयोजित कराने की योजना पर काम कर रही है। यानी सीएम योगी अपने दूसरे कार्यकाल का एक सत्र नए विधानसभाभवन में चलाना चाहते हैं। वहीं दिल्ली में नए संसद के शुरू होने के बाद अब यूपी में भी इसकी गति को तेज कर दिया गया है। वहीं इसको तैयार करने में करीब 3000 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान जताया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले यूपी विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना की ओर से इस साल 3 मार्च को नए विधानभवन के निर्माण की योजना की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा था कि 18वीं विधानसभा के सदस्यों को नई विधानसभा में बैठने का मौका मिलेगा।

UP News

इसलिए दिया जा रहा जोर

हजरतगंज इलाके में निर्मित पुराने विधानभवन में जगह की कमी का मामला लगातार उठता रहा है। यह भवन काफी पुराना हो चुका है। बढ़ती जरूरतों को यहां पर पूरा किया जाना संभव नहीं हो रहा है। जिस प्रकर से राष्ट्रीय स्तर पर 2026-27 में नये परिसीमन की चर्चा चल रही है। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की सदस्यों की संख्या में इजाफा होगा। कुछ इसी तर्ज पर विधानसभा सदस्यों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। अभी यूपी में विधानसभा सदस्यों की निर्धारित संख्या 403 है। वहीं, विधान परिषद के 100 सदस्य है। विधानसभा सदस्यों की संख्या में इजाफा होने की स्थिति में विधानभवन में अतिरिक्त जगह की जरूरत होगी। ऐसे में सरकार वैकल्पिक व्यवस्था पर जोर दे रही है।

आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

यूपी का नया विधानभवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। नए विधानभवन को ईको फ्रेंडली, भूकंपरोधी, फायर सेफ्टी से लैस बनाया जाएगा। विधानसभा और विधान परिषद को नए आकार में रखा जाएगा। इसके अलावा ज्वाइंट सेशन के लिए सेंट्रल हॉल जैसी व्यवस्था तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि यूपी के विधानभवन निर्माण की योजना वर्ष 1922 में बनाई गई थी। अंग्रेजी सरकार के गवर्नर सर स्पेंसर हरकोर्ट बटलर ने 15 दिसंबर 1922 को यूपी के विधानभवन की नींव रखी थी। इस प्रकार यह विधानभवन 100 साल से अधिक पुराना हो चुका है। इस भवन को बनने में 6 साल लगे थे। लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बनकर तैयार हुए विधानभव का उद्घाटन 21 फरवरी 1928 को किया गया था।UP News

PM Modi On WhatsApp Channel : पीएम मोदी का व्हाट्सऐप चैनल लांच, अब सीधे उनसे जुड़ी सारी जानकारी ले सकेंगे

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post