UP News /लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाले गए उत्तर प्रदेश के 8 मजदूरों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की और उनसे बातचीत की। इस दौरान बचाए गए मजदूरों ने अपनी कहानी मुख्यमंत्री के सामने बयां की। उन्होंने कहा कि 16 दिनों तक उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
UP News in hindi
जैसा कि सब जानते हैं कि उत्तराखंड के उत्तकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार को बाहर निकाल लिया गया था। प्राथमिक चिकित्सकीय देखरेख के बाद मजदूरों को उनके घरों में भेजा जा रहा है। यूपी के मजदूरों का एक ऐसा ही समूह शुक्रवार सुबह 6 बजे लखनऊ पहुंचा। यूपी के अलग-अलग जिलों के 15 मजदूर यहां पहुंचे, जिनमें से 8 मजदूरों ने सीएम से मुलाकात की। सभी श्रमिकों को डालीबाग स्थित अतिथि गृह में ठहराया गया है।
सुरक्षित बचाए गए आठ मजदूरों ने आज मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद इन्हें यूपी के अलग-अलग जिलों में स्थित इनके घरों में भेजने का प्रबंध किया गया है। मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान मजदूरों ने कहा कि हमने हिम्मत कभी नहीं हारी। सभी साथी एक दूसरे का हौंसला बढ़ाते रहे। हमें यकीन था कि हम बाहर जरूर आएंगे। यह सभी मजदूर अपने-अपने घर पहुंच कर दीवाली मनाएंगे।
लखनऊ पहुंचे 8 श्रमिकों में से एक संतोष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। संतोष कुमार ने कहा कि हम अच्छा महसूस कर रहे हैं, हमें कोई परेशानी नहीं हो रही है। हम आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले और हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं।
पेरिस में बज रहा नोएडा कमिश्नरेट पुलिस का डंका, हो रही जमकर तारीफ
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।