UP News: योगी ने अखिलेश यादव को दी चाचा शिवपाल को उचित सम्मान देने की सलाह

17 19
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:38 AM
bookmark

UP News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के बहाने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कई कटाक्ष किये और उन्हें समुचित सम्मान देने की सलाह दी।

UP News

आदित्यनाथ ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए सदन में सपा और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं सबका साथ, सबका विकास की बात करता हूं लेकिन कम से कम इधर के बहाने आपने काका श्री को भी सम्मान देना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘...और शिवपाल जी मैं जब आपको देखता हूं तो मुझे महाभारत का दृश्य याद आने लगता है। आप जैसे अनुभवी व्यक्ति सचमुच हर बार छले जाते हैं। बार-बार अपमानित होते हैं। हम आपका सम्मान करते हैं। आप हमारे वरिष्ठ सदस्य हैं और उनको सम्मान मिलना भी चाहिए।’’

मुख्यमंत्री ने अखिलेश से मुखातिब होते हुए कहा, ‘‘आपने क्यों उनका (शिवपाल) इतना अपमान कर दिया। उनका जो सरल स्वभाव है उसके नाते मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें सम्मान देना शुरू करें।’’

आदित्यनाथ ने अखिलेश पर तंज करते हुए कहा, ‘‘विरासत में सत्ता तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं मिल सकती। नेता विरोधी दल अगर अपना गुस्सा कम कर लें तो वह राज्य को तो एकजुट नहीं कर पाए लेकिन परिवार को एकजुट कर लेंगे।’’

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उस वक्त कैबिनेट मंत्री रहे उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच पार्टी और सरकार पर वर्चस्व को लेकर संघर्ष हुआ था। शिवपाल ने वर्ष 2018 में सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया का गठन किया था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वह फिरोजाबाद सीट से सपा के प्रत्याशी अक्षय यादव के खिलाफ मैदान में उतरे थे, मगर उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।

पिछले साल हुए राज्य विधानसभा चुनाव के वक्त अखिलेश और शिवपाल फिर करीब आये और शिवपाल सपा के टिकट पर जसवंतनगर सीट से चुनाव जीते थे। उसके बाद दोनों के रिश्तों में फिर तल्खी आ गयी थी। इसी बीच, पिछले साल अक्टूबर में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनकी मैनपुरी लोकसभा सीट पर दिसंबर में हुए उपचुनाव में शिवपाल ने अखिलेश की पत्नी सपा उम्मीदवार डिम्पल यादव की जीत में अहम भूमिका निभायी थी। उसके बाद शिवपाल ने अपनी पार्टी का सपा में विलय कर दिया था और कहा था कि वह अब आजीवन सपा में ही रहकर उसे मजबूत करेंगे।

Sonia Gandhi : सोनिया ने दिया राजनीति से संन्यास के साफ संकेत, आधिकारिक घोषणा बाकी

UmeshPal murder: माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम करेगी सरकार: सुने योगी की हड़कंप मचाने वाली स्पीच

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UmeshPal murder: माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम करेगी सरकार: सुने योगी की हड़कंप मचाने वाली स्पीच

15 18
Umesh Pal murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Feb 2023 10:38 PM
bookmark

UmeshPal murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार शाम हुई बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद उग्र नजर आ रहे हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यूपी में भाजपा सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम करेगी।

विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी ने जोर देते हुए कहा कि माफिया से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि '' मैं फिर इस बात को कह रहा हूं, माफिया कोई भी हो...सरकार की नीति है...माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम सरकार करेगी... बड़ी मजबूती के साथ उनसे निपटने का काम करेगी।''

UmeshPal murder case

आपको बता दें कि इन दिनों यूपी का विधानसभा सत्र चल रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया, वह समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि हमने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है।

CM Yogi action mode

विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को सरपरस्त हैं। सीएम ने कहा कि इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है। पूरा प्रदेश इस बात को जानता है।

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि उस माफिया को आपने विधायक बनाया। बाद में सांसद बनाया। ये चोरी और सीनाजोरी करने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि माफिया किसी भी पार्टी का हो। हमारी सरकार उसे पस्तकर कमर तोड़ने का काम करेगी।

विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि अतीक अहमद के खिलाफ जिस परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया है, वह अतीक अहमद समाजवादी पार्टी से पोषित है। आपने पहले अपराधियों को माला पहनाई और अब सदन में दोषारोपण कर रहे हैं।

[video width="640" height="352" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/02/BgIDA3g7rzaIwsM0.mp4"][/video]

Bihar News: एक्शन में नजर आने लगे लालू यादव, भाजपा के लिए बोल दी ये बात

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News: सपा के नेतृत्व वाली सरकार में तो खेल ही खेल होते थे : योगी

Yogi
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 11:41 PM
bookmark

UP News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की पिछली समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में ‘घोटालों का खेल’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक घोटाले की रिपोर्ट में 97 हजार करोड़ रुपये के गबन की बात सामने आयी है।

UP News

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण से सम्बन्धित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए सपा के नेतृत्व वाली पिछली सरकार पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि इनकी सरकार में खेल ही खेल तो होते थे। लैपटॉप घोटाले का खेल, खाद्यान्न घोटाले का खेल, गोमती रिवरफ्रंट घोटाले का खेल। अभी उनमें से एक की रिपोर्ट आई है। एक कार्यकाल में 97 हजार करोड रुपये के घोटाले का उल्लेख रिपोर्ट में किया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह आंकड़ा किस मामले से सम्बन्धित है।

आदित्यनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती घोटाले का खेल भी इन्हीं के समय में हुआ था। चयन आयोगों पर उच्च न्यायालय की टिप्पणी, भर्तियों में जमकर भ्रष्टाचार और प्रतिभा के साथ छल का खेल भी होता था। मुजफ्फरनगर के दंगे, मथुरा में रामवृक्ष कांड का खेल और शाहजहांपुर में एक पत्रकार जुगेंद्र सिंह को जिंदा जला दिया गया, यह भी तो खेल हो रहा था।

मुख्यमंत्री ने सपा और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव द्वारा गत 23 फरवरी को सदन में की गयी एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि नेता विरोधी दल उस दिन एक नयी चर्चा कर रहे थे... खेल के बारे में। कह रहे थे कि मैं अकेले ही खेल (फुटबॉल मैच) देख रहा था। मैं तो अकेला ही हूं। अकेले ही आया हूं और अकेले ही जाना है।

आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में खेले गये एक क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए कहा कि हमें लगा था कि नेता विरोधी दल बहुत बड़े खिलाड़ी होंगे, तो हो सकता है कि हम उनका नाम किसी पुरस्कार के लिये भेज दें। मेजर ध्यानचंद पुरस्कार के लिये अगर पूर्व मुख्यमंत्री का नाम आ जाए तो अच्छी बात है, लेकिन देखिये वह कैसे खेलते थे।

उन्होंने उक्त क्रिकेट मैच के बारे में एक अखबार की खबर का हवाला देते हुए कहा कि इसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री (अखिलेश यादव) के आते ही बरसे रन। 12वें ओवर में मुख्यमंत्री का शॉट सीधे कप्तान आलोक रंजन के हाथों में चिपक गया। यह पहली बॉल पर ही कैच आउट हो रहे हैं, लेकिन वहां से कह दिया जाता है कि यह तो नो बॉल है और अगर वह एक छक्का मारते तो कहते कि अरे छक्का मार दिया।

Umesh Pal Murder: अतीक के दोनों बेटे हिरासत में, 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।