Site icon चेतना मंच

UP News : KGMU में भर्ती मरीज ने ऑर्थोपेडिक वॉर्ड से छलांग लगाई, मौत

UP News

UP News

UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के ऑर्थोपेडिक वॉर्ड में भर्ती एक मरीज ने रविवार को तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। KGMU प्रशासन ने मरीज की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

UP News in hindi

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने रविवार को बताया कि कुशीनगर जिले का रहने वाला रामवृक्ष (54) ऑर्थोपेडिक वॉर्ड में भर्ती था और सुबह वॉर्ड की खिड़की से गिरने से उसकी मौत हो गई।

सिंह के मुताबिक, रामवृक्ष की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और उसे 25 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को रामवृक्ष की सर्जरी की गई थी और रविवार को वॉर्ड की खिड़की से गिरने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हालांकि, जब चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) केशव कुमार तिवारी से इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में उन्हें कोई लिखित या मौखिक जानकारी नहीं मिली है और न ही केजीएमयू प्रशासन ने उन्हें कोई सूचना दी है। UP News

Noida News : गंगाजल पाइपलाइन फटी, चार दिन बाधित रहेगी पानी की आपूर्ति

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version