Global Investors Summit : मेहमानों के लिये संवर रहा है लखनऊ का वृंदावन क्षेत्र

Screenshot 2023 02 03 101349
Global Investors Summit: Lucknow's Vrindavan area is getting ready for the guests
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:00 AM
bookmark
Global Investors Summit : उत्तर प्रदेश को निवेश का वैश्विक हब बनाने की महत्वाकांक्षा के साथ आगामी 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने जा रही ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में लखनऊ के वृंदावन क्षेत्र को देश-विदेश के उद्योगपति मेहमानों के लिये सजाया-संवारा जा रहा है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश को नए भारत का ‘ग्रोथ इंजन’ बनाने के सपने को धरातल पर उतारने के लिये युद्धस्तर पर काम जारी है। राज्य को निवेश का केन्द्र बनाने के लिए आयोजित होने जा रही ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में उद्योगपतियों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए लखनऊ के वृंदावन क्षेत्र को देश-विदेश के उद्योगपति मेहमानों के लिये सजाया-संवारा जा रहा है।

Global Investors Summit :

  उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल को सात ब्लॉक में बांटा गया है। पहले ब्लॉक में उद्घाटन समारोह होगा। इस ब्लॉक में दस हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद देश और विदेश के उद्योगपतियों को सम्बोधित करेंगे। इस ब्लॉक के बग़ल में ही वीआईपी लाउंज, साझीदार देशों (नीदरलैंड्स, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, इटली एवं मॉरीशस, इंड्रस्टी पार्टनर (सीआईआई, फ़िक्की), नॉलेज पार्टनर (ईएंडवाई) के लाउंज के साथ फ़ूडकोर्ट बनाया जा रहा है। इसी से सटाकर दूसरा ब्लॉक बनाया जा रहा है, जिसमें चार हैंगर बनाए जा रहे हैं। इन हैंगर में एक साथ सुबह से लेकर रात तक राज्य के विभिन्न विभागों के अलग-अलग सत्र चलेंगे, जिसमें विदेश, देश और राज्य के निवेशक शामिल होंगे। हर हैंगर में ढाई सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के ब्लू प्रिंट के अनुसार तीसरे ब्लॉक में मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है, जहां से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा और पल-पल की ख़बर को अपडेट किया जाएगा। इसके साथ ब्लॉक में ‘यूपी इन्वेस्ट’ का कार्यालय बनाया गया है। वहीं चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिये पुलिस नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नज़र रखेंगे और समय समय पर अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। उन्होंने बताया कि चौथा ब्लॉक प्री फ़ंक्शन के लिये तैयार किया जा रहा है, जहां विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां होगी। वहीं पांचवा ब्लॉक ड्रोन शो के लिये तैयार किया जा रहा है। इसी के साथ दर्शक दीर्घा भी बनाई जा रही है, जहां पर हज़ारों की संख्या में लोग ड्रोन शो का आनंद ले सकेंगे।

International News : अमेरिकी हवाई क्षेत्र में दिखा चीनी जासूसी गुब्बरा

अगली खबर पढ़ें

याजदान बिल्डर ने भारतीय क्रिकेटर से की ठगी, अवैध अपार्टमेंट के दो फ्लैट बेचें, केस दर्ज

01 2
Lucknow news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Feb 2023 03:07 PM
bookmark

Lucknow: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रविकांत शुक्ला ने याजदान बिल्डर पर ठगी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। बिल्डर ने अवैध जमीन पर अपार्टमेंट बनाकर लोगों को धोखे में रखकर फ्लैट बेच दिया। जानकारी पर जब पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल हजरतगंज पुलिस ने गुरुवार को बिल्डर समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। क्रिकेटर के मुताबिक, उन्होंने दो फ्लैट बुक कराए थे। इसके लिए आरोपियों को 71 लाख रुपये दिए थे।

Lucknow News

मानक के अनुसार फ्लैट बनाकर देने का किया था वादा

आरोप है कि बिल्डर ने पीड़ित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर से यह ठगी एलडीए के मानक के अनुसार अपार्टमेंट बनवाकर फ्लैट देने के वादा कर किया था। लेकिन इस अपार्टमेंट को अवैध बताते हुए एलडीए ने दिसंबर में ध्वस्त कर दिया था। जानकारी होने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकी दी। इस मामले में पीड़ित ने याजदान इंफ्राकन प्रा. लि. के चार निदेशक समेत कुल सात लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें सायम याजदानी, अलीम चौधरी, फहद याजदानी, शराफत अली, सायम याजदानी की पत्नी, फहद याजदानी की पत्नी श्रुति और फसी अहमद का नाम शामिल है।

दो फ्लैट के लिए दिए 71 लाख रुपये

इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा ने बताया कि डालीबाग में बटलर रोड स्थित केके अपार्टमेंट निवासी क्रिकेटर रविकांत शुक्ला ने याजदान बिल्डर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित भारत की अंडर-19 टीम से 2006 की विश्वकप टीम में खेल चुके हैं। उनका आरोप है कि उन्होंने डालीबाग स्थित याजदान इंफ्राकन के प्राग नारायण रोड अलाया हेरिटेज अपार्टमेंट में दो फ्लैट बुक कराया था। पहला फ्लैट एच 208 की रजिस्ट्री 43 लाख रुपये देकर कराई थी। वहीं फ्लैट नंबर जी 207 का एग्रीमेंट 26 लाख रुपये देकर कराया था।

बड़ी खबर: भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत पर लगा हत्या का आरोप फिर सुर्खियों में

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

Lucknow: लोकतंत्र में विधायिका का विशेष महत्व, विधायकों को मिले सम्मान

34
Lucknow News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Feb 2023 02:27 AM
bookmark

Lucknow News : (ब्यूरो) । उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज कहा कि विधायकों का सम्मान उस क्षेत्र की जनता का सम्मान है, लेकिन पिछले कुछ दशकों से विधायकों का सम्मान कम करने की कोशिश की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों को सम्मान देना अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

Lucknow News

विधायकों के समूहों के साथ बैठकों की कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज व्यावासायिक क्षेत्र से जुडे़ विधायकों के साथ ‘संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने विधायकों से कहा कि हम सब जिस क्षेत्र में हैं, उस क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने का काम करें। श्री महाना ने कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था के तहत जनता के प्रतिनिधि होने के नाते सबसे बड़ी जिम्मेदारी विधायिका की ही दिखाई पड़ती है। इसलिए हम सबको इस क्षेत्र में रहते हुए जनहित में विकास के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा देश की विधानसभाओं का नेतृत्व करने को तैयार है।

श्री महाना ने कहा कि पहले यूपी विधानसभा की चर्चा नहीं होती थी, लेकिन यहां हो रहे बदलावों की अब चर्चा दूसरी विधानसभाओं में भी हो रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यूपी विधानसभा में अभी और भी बदलाव देखने को मिलेंगे। मेरा यूपी विधानसभा के प्रति पुरानी धारणा बदलने का प्रयास है।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि बजट सत्र के बाद एक साल पूरा होने पर विधायकों के साथ गुरूप डिस्कशन का काम किया जाएगा, जिससे मालूम हो सके कि उन्होंने इस अवधि में क्या सीखा और अभी और क्या बेहतर किया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह दावा तो नहीं करता कि सब कुछ ठीक कर दूंगा पर पिछले कुछ दशकों से विधानसभा का जो ग्राफ गिरता जा रहा था उसे रोकने का काम करता रहूँगा। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा की छवि में अब धीरे धीरे बदलाव हो रहा है।

इस मौके पर विधायक सिद्वार्थनाथ सिंह ने कहा कि विधानसभा में डिबेट का चलन अब धीरे धीरे कम होता जा रहा है, जो चिन्तनीय है। अगर डिबेट होगी तो सदन की कार्यवाही भी लम्बे समय तक संचालित होगी।

भाजपा सदस्य आशुतोष टंडन गोपाल जी ने कहा कि हम सबको मिलकर यूपी के विकास के लिए काम करना चाहिए। साथ ही अपनी प्रतिष्ठा भी उस क्षेत्र का विकास करके बढ़ानी होगी। तभी यूपी विधानसभा की अलग पहचान बन सकेगी।

भाजपा विधायक हरविन्दर कुमार साहनी उर्फ रोमी साहनी ने कहा कि अध्यक्ष सतीश महाना के प्रयासों से अब यूपी विधानसभा की छवि में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि यूपी विधानसभा अब शिखर पर पहुंच रही है। साज सज्जा के साथ तकनीकी क्षेत्र में भी बदलाव हुआ है। लेकिन उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की और कहा कि प्रश्नकाल के दौरान अधिकारी सदन में उपस्थिति नहीं रहते है। वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि देश और प्रदेश के साथ अब यूपी विधानसभा की भी छवि बदल रही है। विधायक रीतेश गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों जब हमने अपने परिवार के साथ विधानसभा का भ्रमण किया तो मेरी बेटी के मुंह से निकला ‘वाह इतनी सुंदर यूपी विधानसभा’। यह सुनकर मुझे बहुत गर्व का अनुभव हुआ।

भाजपा विधायक राजीव गुब्बर ने कहा कि यूपी विधानसभा का केवल स्वरूप ही नहीं बदला है बल्कि विधानसभा की कार्यशैली में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बदली कार्यप्रणाली से हम सब विधायकों को काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।

विधायक मानवेन्द्र सिंह रानू ने कहा कि  विधायक निधि में परिवर्तन की आवश्यकता है। पिछली बार की विधायक निधि की बकाया राशि उसी क्षेत्र में खर्च होनी चाहिए। जय कुमार सिंह ‘जैकी’ ने कहा कि सेफ सिटी योजना के तहत विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र में सीसीटीवी  लगवाने की व्यवस्था होनी चाहिए। विधायकों के साथ संवाद कार्यक्रम में विधायक प्रदीप चैधरी समेत कई अन्य विधायकों ने अधिकारियों की तरफ से प्रोटोकाल न मिलने की बात रखने के साथ ही अपनी समस्याओं को बताया।

आयोजित बैठक में सहित मंचासीन मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता, अनिल राजभर, राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, सुरेश राही, कपिल देव अग्रवाल, मनोहर लाल ‘मन्नू कोरी’ एवं सदस्य विधान सभा विपिन कुमार डेविड, रमेश सिहं, महेश चन्द गुप्ता, निर्मल वर्मा, पीयुष रंजन निषाद, राकेश पाण्डेय, मनीष कुमार उर्फ मन्टू, सुरेन्द्र कुशवाहा, सभाकुंवर रमेश चन्द्र मिश्र,डा सुनील पटेल, रत्नाकर मिश्र, जाहीद, राजीव गुम्बर, देवेन्द्र कुमार निम, छोटेलाल वर्मा, प्रकाश द्विवेदी, सहित कई सदस्यों ने अपने सुझाव रखें। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exclusive : बाहुबली दलाल से त्रस्त कारोबारी ने CM योगी से लगाई न्याय की गुहार, ‘‘दलाली’’ से दु:खी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।