Site icon चेतना मंच

UP News : भीषण गर्मी से झुलस रहा यूपी, जानें कब मिलेगी राहत

UP News

UP News

UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। राज्य के लगभग सभी मंडलों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी और लू से अगले तीन-चार दिनों तक कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

UP News

मौसम केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान झांसी राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज में दिन का तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 44.1, आगरा में 43.8, चित्रकूट में 43.6, मथुरा में 43.5, वाराणसी और हमीरपुर में 43.2, भदोही और फतेहपुर में 42.6, गाजीपुर में 42.5 तथा सुल्तानपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान आगरा, अलीगढ़, हरदोई, कानपुर, लखीमपुर खीरी, मेरठ तथा मुरादाबाद समेत कई जिलों में रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहा।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और जौनपुर समेत 22 जिलों में ताप लहर और लू का प्रकोप होने की चेतावनी जारी की है।

प्रदेश में अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है। उसके बाद कुछ इलाकों में तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।

दिल्ली हाईकोर्ट का अजीब फैसला, पुलिस अधिकारियों को दी अनोखी सजा Delhi News

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version