Atiq Ahmed : जल्द से जल्द पुलिस हिरासत में लिए जाएंगे अतीक-अशरफ के हत्यारोपी : पुलिस

33 6
Atiq Ahmed News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:12 PM
bookmark

Atiq Ahmed : लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने मंगलवार को कहा कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ ​​अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों को जल्द से जल्द पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि उनसे पूछताछ में वारदात से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिलेंगे।

Atiq Ahmed News

एसटीएफ के उपमहानिरीक्षक अनंत देव तिवारी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि अतीक-अशरफ की हत्या मीडिया के सामने लाइव थी। तीनों शूटर गिरफ़्तार हैं। हम उन्हें पुलिस हिरासत में लेंगे और हत्या के कारणों के बारे में सभी सवालों के जवाब पूछे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि शूटर किसी व्यक्ति या गिरोह से संबंध रखते हैं? उन्हें हथियार कहां से मिले? हत्या के पीछे असली मंशा क्या थी? इस सब के जवाब तभी मिल पाएंगे जब पुलिस तीनों को हिरासत में लेगी।

गैंगस्टर अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ को गत 15 अप्रैल को पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाते वक्त मीडियाकर्मियों के रूप में आये तीन बदमाशों ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी।

प्रतापगढ़ जेल में तीनों हमलावर

मौके से पकड़े गए तीन हमलावर हमीरपुर निवासी मोहित उर्फ ​​सन्नी (23), बांदा निवासी लवलेश तिवारी (22) और कासगंज निवासी अरुण मौर्य (18) वर्तमान में प्रतापगढ़ जेल में हैं।

तिवारी ने इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार अभियुक्त शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम के बारे में कहा कि हमारी सीमाएं हैं लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए उनके पास कई साधन हैं। जहां तक ​​गुड्डू मुस्लिम का संबंध है, वह गुड्डू बमबाज के रूप में जाना जाता है और गिरफ्तारी से बचने में माहिर है, जबकि शाइस्ता परवीन पर्दानशीन है। लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Gurugram : इस व्यक्ति ने अपनी मां से की थी दरिंदगी, अब जेल में गुजरेगी सारी उम्र

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : मिट चुका है यूपी पर लगा "दंगों का प्रदेश" का कलंक : योगी

Yogi09 1668345829
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:47 PM
bookmark

UP News : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश पर लगे दंगों वाले राज्य का कलंक मिटा चुकी है और जो लोग इस राज्य की पहचान के लिए संकट हुआ करते थे वह आज खुद संकट में हैं।

UP News

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में आज ‘पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान’ (पीएम मित्र) योजना के तहत लखनऊ-हरदोई में एक हजार एकड़ में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना से जुड़े सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के कार्यक्रम को संबोधित किया।

प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेा दंगों के लिए जाना जाता था। हर दूसरे दिन दंगा होता था। 2012-17 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए थे मगर 2017 में हमारी सरकार आने के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में किसी जनपद के नाम से डरने की आवश्यकता नहीं है। यूपी की पहचान के लिए जो लोग संकट हुआ करते थे, आज वे स्वयं संकट में हैं। आज कोई भी अपराधी किसी व्यापारी को धमका नहीं सकता। उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है।

गांवों की गलियां अब जगमगा रही

बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, "पहले कहा जाता था कि जहां से अंधेरा शुरु हो, वहां से उत्तर प्रदेश शुरू हो जाता है। प्रदेश के 75 में से 71 जनपद अंधेरे में होते थे। आज यह अंधेरा दूर हो चुका है और प्रदेश के गावों में भी ‘स्ट्रीट लाइट्स’ जगमगा रही हैं।"

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल अपने औद्योगिकीकरण के लिए बल्कि नगरीय व्यवस्था की दृष्टि से भी देश का एक महत्वपूर्ण प्रदेश माना जाता था। लेकिन एक कालखंड ऐसा भी आया जिसमें राज्य की इस पहचान को पूरी तरह समाप्त सा कर दिया था। हैंडलूम और पावरलूम को उचित प्रोत्साहन ना मिलने के कारण वह भी दम तोड़ने लगे थे। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो प्रगति की है उसका लाभ पिछले करीब छह साल में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश को मिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पीएम मित्र योजना’ के तहत स्थापित होने वाले टेक्सटाइल पार्क को लेकर हुआ यह एमओयू केन्द्र और राज्य सरकार के बीच पहला कार्यक्रम है।  केन्द्रीय वाणिज्य एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश के लिए कल्पना से बढ़कर काम किया है और आज यूपी का चित्र और चरित्र दोनों बदला हुआ है।

6 साल में बदल दी यूपी की तस्वीर

गोयन ने पूर्ववर्ती सरकारों पर विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा, "विकास कार्यों में भेदभाव क्या होता है यह उत्तर प्रदेश की जनता ठीक से जानती है। 2017 के पहले तक उत्तर प्रदेश के लोगों ने इस भेदभाव को झेला है। आज जब डबल इंजन की सरकार काम कर रही है तो छह साल में उत्तर प्रदेश की बदली हुई तस्वीर हमारे सामने है। यूपी में बहुत सी सरकारें आई और गईं। सबने सिर्फअपने राजनीतिक हितों को साधने का काम किया।"

उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के पिछले कुछ साल में बहुत काम हुआ है और यही वजह है कि राज्य एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।

कार्यक्रम में कपड़ा मंत्रालय के अपर सचिव रोहित कंसल और उत्तर प्रदेश सरकार के हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने टैक्सटाइल पार्क से संबंधित परियोजना के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। यह पार्क पीपीपी (सार्वजनिक-निजी सहभागिता) मॉडल पर केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से तैयार हो रहा है, जिसमें निजी सहभागिता भी होगी।

UP News : दु​ष्कर्मियों की हैवानियत, रेप पीड़िता का मकान जलाया, 3 झुलसे

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अतीक के बाद अब इन माफियाओं का भी चुन चुनकर होगा सफाया, जारी की गई लिस्ट

16 17
UP Police Against Mafia
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:45 PM
bookmark

UP Police Against Mafia : उत्तर प्रदेश में माफिया बदर्स की हत्या के बाद अब यूपी के सीएम आदित्यनाथ के निशाने पर प्रदेश में रह रहे दूसरे माफिया भी आ गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कुल 61 माफियाओं के नामों की एक सूची जारी की है। इस सूची के जारी होने के बाद अब सरकार इनके खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

सरकार ने माफियाओं की जो सूची जारी की है, उनमें न केवल हत्या, अपहरण, लूटपाट करने वाले माफिया शामिल है, बल्कि शराब, अवैध खनन, वन और पशु माफिया के अलावा शिक्षा माफिया भी शामिल हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि प्रदेश के अपराधियों का नेटवर्क खत्म करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा।

UP Police Against Mafia

लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल

इस लिस्ट में माफिया और विधायक रहे मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर ऊधम सिंह, सुनील राठी, सुंदर भाटी, सुभाष ठाकुर, राजन तिवारी गुड्डू सिंह, सुधाकर सिंह बहराइच के गब्बर सिंह, बदन सिंह बद्दो, अजीत चौधरी अक्कू, धर्मेंद्र किरथल, अभिषेक सिंह हनी, निहाल पासी, राजन तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, विनोद उपाध्याय आदि का नाम शामिल है।

सपा और बसपा से जुड़े माफिया भी शामिल

लिस्ट में सपा और बसपा से जुड़े माफियाओं के नाम भी शामिल किए गए हैं। इनमें बच्चू यादव, जुगनू वालिया, रिजवान जहीर, दिलीप मिश्रा, अनुपम दुबे, हाजी इकबाल सहारनपुर और लल्लू यादव का नाम शामिल है। इतना ही नहीं त्रिभुवन सिंह, खान मुबारक, सलीम, सोहराब, रुस्तम, बबलू श्रीवास्तव, वलूमेश राय, कुंटू सिंह, सुभाष ठाकुर, संजीव माहेश्वरी जीवा और मुनीर जैसे माफियाओं का नाम भी लिस्ट में शामिल किया गया है।

माफियाओं का अपराधिक इतिहास

मेरठ का नामचीन गैंगस्टर और माफिया योगेश भदौड़ा भी सीएम योगी के निशाने पर है। योगेश पर संगीन अपराधों के 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं। वह सिदार्थनगर जेल में बंद है, लेकिन उसका गैंग अब भी बाहर से काम कर रहा है।

खूंखार माना जाने वाला बदन सिंह बद्दो भी यूपी सरकार के टारगेट पर आ गया है। इस नामी अपराधी पर कई राज्यों में हत्या, लूट, डकैती, फिरौती के लिए हत्या के 40 केस दर्ज हैं। वह वर्ष 2019 से फरार है और फिलहाल ढाई लाख का इनामी है।

बागपत जिले का रहने वाला कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल को भी टॉप-61 माफियाओं की सूची में स्थान दिया गया है। उसे यूपी एसटीएफ ने वर्ष 2021 में देहरादून से अरेस्ट किया था लेकिन उसकी गिरफ्तारी का गिरोह पर कोई असर नहीं पड़ा और वह लगातार वारदातें करता रहा है।

बागपत जेल में बंद रहने के दौरान पूर्वी यूपी के कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी की तमंचे से हत्या करने वाले कुख्यात बदमाश सुनील राठी को भी टारगेट लिस्ट में शामिल किया गया है। पश्चिम यूपी में खूंखार बदमाश के रूप में चर्चित सुनील राठी हर सरकार में अपना आपराधिक साम्राज्य बढ़ाने में कामयाब रहा है लेकिन अबकी बार सरकार उसकी इस अपराध कथा को हमेशा के लिए खत्म देना चाहती है।

Karauli Baba : करौली सरकार को डॉक्टर से मारपीट में क्लीनचिट

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।