Wednesday, 18 September 2024

UP Traffic Updates : CM योगी आदित्यनाथ दिलाएंगे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात, तैयारियां लगभग पूरीं

UP Traffic Updates : उत्तर प्रदेश के शहरों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से मुक्ति की सौगात दिलाने की तैयारी…

UP Traffic Updates : CM योगी आदित्यनाथ दिलाएंगे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात, तैयारियां लगभग पूरीं

UP Traffic Updates : उत्तर प्रदेश के शहरों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से मुक्ति की सौगात दिलाने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) में बनाए जा रहे सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके तैयार होते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उदघाटन करेंगे और प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात देंगे।

UP Traffic Updates in Hindi

UP Traffic Updates : बता दें कि प्रदेश में ट्रैफिक जाम की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। CM योगी आदित्यनाथ ने ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए संबंधित विभागों को कई बार दिशानिर्देश भी दिए हैं। उन्हीं के दिशानिर्देश पर यातायात निदेशालय ने पुलिस मुख्यालय में सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित करने की तैयारी की है।

सूत्रों के अनुसार इस सेंटर का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस सेंटर के तैयार होने के बाद प्रदेश के बड़े शहरों को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से जोड़ दिया जाएगा। हालांकि अभी इसे तैयार किया जा रहा है और इसके स्थापित होने के बाद CM योगी आदित्यनाथ के हाथों इसका शुभारंभ कराए जाने की बातें सामने आ रही हैं।

जाम खत्म करने के दिशानिर्देश भी होंगे जारी

UP Traffic Updates : सूत्रों ने बताया कि जिन बड़े शहरों के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है, उन्हें आईटीएमएस से जोड़ने के बाद जाम का पता लगाने के लिए गूगल मैप्स (Google Maps) का सहारा लिया जाएगा। इसके बाद जाम वाले इलाकों को चिह्नित करके स्थानीय यातायात पुलिस को उसकी जानकारी दी जाएगी।

जाम वाले इलाकों और जाम लगने के कारणों का पता चलने के बाद मुख्यालय के स्तर से जाम को समाप्त कराने से संबंधित दिशानिर्देश भी जारी किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि शुरुआत में इस योजना को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जाएगा। यदि यह सफल रहता है, तो प्रदेश के अन्य शहरों के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

3 दिन के Delhi Lockdown को लेकर ना पाले कोई भ्रम, यहां जान लें क्या क्या रहेगी बंदी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post1